मालदा। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर जागरण मालदा, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स मालदा जिला शाखा की पहल पर सोमवार की शाम मालदा मेडिकल कॉलेज के ब्लड सेंटर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर मालदा की सामाजिक कार्यकर्ता अंकिता सान्याल और जागरण मालदा के सदस्य पार्थ चक्रवर्ती ने रक्तदान कर शिविर की शुरुआत की। इस शिविर में जागरण मालदा के संपादक शुभजीत दास, जागरण मालदा जिले के अन्य सदस्य शुभमय सरकार, भारत स्काउट्स एंड गाइड के मालदा जिला शाखा प्रमुख सदस्य अनिल कुमार साहा उपस्थित रहे ।
Post Views: 0