भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या मैदान पर अपने प्रदर्शन जितने चर्चित हैं, उतने ही अपनी निजी जिंदगी और लव लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में उनका नाम मॉडल और अभिनेत्री माहिका शर्मा के साथ जोड़ा गया है। लेकिन यह पहला मौका नहीं है जब हार्दिक का किसी हसीना के साथ अफेयर की चर्चा ने मीडिया और सोशल मीडिया पर हलचल मचाई हो। आइए जानते हैं किन-किन ग्लैमरस हसीनाओं के साथ हार्दिक का नाम जुड़ चुका है।
जैस्मिन वालिया
हार्दिक का नाम इससे पहले ब्रिटेन की मशहूर सिंगर और एक्ट्रेस जैस्मिन वालिया के साथ जुड़ा था। यह चर्चाएं उस वक्त सामने आईं जब दोनों को सोशल मीडिया पर लगातार एक-दूसरे की पोस्ट्स पर कमेंट और लाइक करते देखा गया। इसके अलावा जैस्मिन हार्दिक की टीम मुंबई इंडियंस को खुलकर सपोर्ट और चीयर करती भी नजर आई थीं। फैंस को लगा कि दोनों के बीच दोस्ती से कहीं ज्यादा रिश्ता है। हालांकि, इन अटकलों पर कभी दोनों ने खुलकर कुछ नहीं कहा, लेकिन उस समय उनकी नजदीकियों ने मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरीं।
एली अवराम
हार्दिक पांड्या का नाम स्वीडिश-ग्रीक मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस एली अवराम से भी जोड़ा गया। 2017 में दोनों को कई बार एक साथ इवेंट्स और पार्टियों में देखा गया था। एली को तो हार्दिक के पारिवारिक फंक्शंस तक में देखा गया, जिसके बाद ये खबरें और तेज हो गईं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, समय के साथ यह रिश्ता भी चर्चाओं में रहकर धीरे-धीरे खत्म हो गया।
ईशा गुप्ता
क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता पुराना है और इसी कड़ी में हार्दिक का नाम एक्ट्रेस ईशा गुप्ता से भी जुड़ा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2018 में एक पार्टी के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी और यहीं से उनकी नजदीकियां बढ़ीं। ईशा और हार्दिक को लेकर कहा गया कि दोनों ने एक-दूसरे से लगातार मुलाकातें शुरू कर दी थीं। हालांकि, उनका रिश्ता ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया और यह महज एक शॉर्ट टर्म अफेयर बनकर रह गया।
उर्वशी रौतेला
हार्दिक पांड्या का नाम उर्वशी रौतेला जैसी ग्लैमरस एक्ट्रेस से भी जोड़ा गया। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि दोनों एक अवॉर्ड फंक्शन के बाद नजदीक आए थे और अक्सर साथ में पार्टी करते दिखे। हालांकि, उर्वशी ने हमेशा इस तरह की खबरों को सिर्फ अफवाह बताया, लेकिन हार्दिक के साथ उनका नाम जुड़ना लंबे समय तक चर्चा का विषय बना रहा।
नताशा स्टेनकोविक
हार्दिक पांड्या की लव लाइफ का सबसे बड़ा चैप्टर उनकी शादी रहा। 2020 में हार्दिक ने सर्बियाई मॉडल और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक से सगाई कर सभी को चौंका दिया। इसी साल दोनों ने शादी कर ली और 2020 में ही उनके बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ। काफी समय तक यह जोड़ी सोशल मीडिया पर कपल गोल्स देती नजर आई। लेकिन 2024 आते-आते दोनों के रिश्ते में खटास की खबरें आने लगीं। दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया।