Home » महाराष्ट्र » मुंबई के लालबाग इलाके में 60 मंजिला इमारत में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ी

मुंबई के लालबाग इलाके में 60 मंजिला इमारत में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ी

मुंबई के लालबाग इलाके में एक 60 मंजिला ने अचानक आग लगने से हरकंप मच गया। बता जा रहा है की आग एक निर्माणाधीन मंजिला के 19वीं मंजिल पर लगी, जो फैलकर 17 से 25 मंजिल तक पहुंच गई है।. . .

मुंबई के लालबाग इलाके में एक 60 मंजिला ने अचानक आग लगने से हरकंप मच गया। बता जा रहा है की आग एक निर्माणाधीन मंजिला के 19वीं मंजिल पर लगी, जो फैलकर 17 से 25 मंजिल तक पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक आग करी रोड इलाके में मौजूद अविघ्ना पार्क अपार्टमेंट में लगी है। जानकारी मिलते है दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच कर आग बुझाने में जुट गई। राहत की बात तो यह है की निर्माणधारी इमारत होने के कारण इमारत में कोई नही था। लेकिन यह अनुमान लगा जा रहा है की इमारत में कुछ मजदूर कहा काम कर रहे थे। दमकल विभाग के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान एक शख्स इमारत की बालकनी में लटका हुआ दिखाई दिया, लेकिन बाद में वह नीचे गिर गया।

यह आग एक रिहायेसी इलाके में लगी है जिसके कारण आज पास के अपार्टमेंट में रहने वाले लोगो के लिए मुसीबत बन सकती है।