कोलकाता। पश्चिम बंगालकी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपीकी तुलना गिद्धों से करके राजनीति में नया तूफान ला दिया है। उन्होंने बीजेपी को अक्षम राजनीतिक दल करार देते हुए देश की भलाई के लिए भाजपा को हराने की अपील की। ममता ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की खराब आर्थिक नीतियों के कारण देश गेहूं संकट का सामना कर रहा है। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि नोटबंदी जैसे गलत फैसलों ने देश की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ दी है और देश में बेरोजगारी बढ़ी है।
केंद्र सरकार पर जमकर वार किए
ममता बनर्जी ने बांकुड़ा जिले में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा बेकार पार्टी है। यह एक अक्षम दल है। अगर ये अगले लोकसभा चुनाव में हार जाए तो देश के लिए बेहतर होगा। ये गिद्ध की तरह हैं, किसी के मरने का इंतजार कर रहे हैं ताकि ये लाशों को नोंच सके, वे इसे खा सकें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हमें गेहूं उपलब्ध नहीं करा रही है। वह दावा कर रही है कि उसके पास देने के लिए गेहूं नहीं है। देश में गेहूं की कमी है। यह संकट केंद्र सरकार की खराब आर्थिक नीतियों के कारण उत्पन्न हुआ है।
ममता ने नोटबंदी को घोटाला बताया
ममता ने कहा कि केंद्र को हमें हमारा पैसा देना चाहिए। अगर आप राज्यों को पैसा नहीं दे सकते हैं, तो आपको इस देश पर शासन करने का कोई अधिकार नहीं है। सीएम बनर्जी ने सवाल किया कि नोटबंदी के बाद सारा पैसा कहां चला गया और आरोप लगाया कि यह एक बड़ा घोटाला है। टीएमसी प्रमुख बनर्जी ने केंद्र पर भारतीय रेलवे और बीमा जैसी देश की संपत्तियों को बेचने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा देश की संपत्तियां बेचने में लगी हुई है, चाहे रेलवे हो, बीमा हो. सब कुछ बेचा जा रहा है।