अलीपुरद्वार। मुजनाई नदी पर पक्का पुल बनाने की मांग को लेकर क्षेत्र के विद्यार्थियों ने अलीपुरद्वार जिले के फालाकाटा नगरपालिका के बरडोबा घाट में मुख्य सड़क संख्या 17 को जाम कर दिया। इससे कई घंटों तक यातायात बाधित रहा। फालाकाटा थाने की बड़ी संख्या में पुलिस बल स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पहुंची।
छात्रों का दावा है कि इस नदी पर काफी समय से पुल नहीं है। हर बार चुनाव से पहले नेता-मंत्री आकर हमसे वादा करते हैं, लेकिन आज तक नदी पर पुल नहीं बन पाया है। आज भी नाव से नदी पार करते समय नाव पलट गयी और वे नदी में गिर गये और उनका स्कूल जाना बंद हो गया। बीमार मरीजों को इलाज के लिए फालाकाटा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल ले जाने के लिए नदी पार करना पड़ता है। वैसे ही कृषि उपज और फसल को किसान के बाजार में नहीं ला सकते हैं, हर कोई उनके पास आता है और वादा करता है कि पुल बनाया जायेगा लेकिन चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद, कोई नहीं आता ना ही काम होता है। आज उन्होंने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया और मांग की कि नदी पर पुल बनाया जाये।