Home » पश्चिम बंगाल » मेयर गौतम देव ने सुनी लोगों की समस्याएं, समाधन का दिया आश्वासन “टॉक टू मेयर” कार्यक्रम शुरू

मेयर गौतम देव ने सुनी लोगों की समस्याएं, समाधन का दिया आश्वासन “टॉक टू मेयर” कार्यक्रम शुरू

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी नगर निगम द्वारा “टॉक टू मेयर” यानि ‘मेयर के बोलून’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शनिवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के महापौर गौतम देव ने शहर के आम नागरिकों के बारे में बात की तथा विभिन्न समस्याओं को. . .

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी नगर निगम द्वारा “टॉक टू मेयर” यानि ‘मेयर के बोलून’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शनिवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के महापौर गौतम देव ने शहर के आम नागरिकों के बारे में बात की तथा विभिन्न समस्याओं को टेलीफोन के जरिये सुना तथा समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।
आपको बता दें की सिलीगुड़ी नगर निगम में मेयर पद का कार्यभार संभालने के बाद नगर निगम क्षेत्र को नए रूप देने के लिए मेयर गौतम देव पूरी तरह से जुट गए है। कहीं साफ-सफाई को लेकर बैठकें कर रहे हैं, तो कहीं खराब सड़कों, नालो तथा ड्रेनों की संख्या कितनी है इसकी गणना कराए जाने की योजना तैयार की जा रही है। वह शहरवासियों की समस्याओं को दूर करने की कोशिश में जुटे है और इसके लिए लोगों की समस्याओं को जानना जरुरी है ,यही कारण है की उन्होंने जनता से सीधे जनसम्पर्क स्थापित करने के लिए “टॉक टू मेयर” यानि ‘मेयर के बोलून’ कार्यक्रम शुरू किया है, ताकि वह लोगों की समस्याओं को समझ सके और उसका समाधान किया जा सकें।