मालदा। सोमवार की सुबह सात बजे एक युवक का उसके शयनकक्ष से लटकता हुआ शव बरामद होने से पुरे इलाके में हड़कंप मच गया। यह घटना मालदा शहर के कृष्णा कलीताला इलाके की है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया। मृत युवक का नाम दिबाकर दत्ता (29) था।
परिवार और पुलिस सूत्रों के अनुसार अन्य दिनों की तरह बीती रात भी वह अपने कमरे में खाना-पीना कर सो गया था, आज सुबह घरवालों ने उसे आवाज दी, परन्तु कोई उत्तर नहीं मिलने पर दरवाजा तोड़ा तो उसका शव घर के अंदर लटका हुआ था। घटना के बाद इंग्लिश बाजार पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। इस घटना से मृतक के परिवार में मातम छाया है।
Post Views: 1