Home » धर्म » यूनिवर्स टीवी के सभी दर्शकों को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं

यूनिवर्स टीवी के सभी दर्शकों को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी सेंट्रल कॉलोनी की दुर्गा पूजा इस वर्ष 60वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी है। दुर्गा पूजा की थीम ‘ इस साल सृष्टि अंतरे सबारे कोरी आह्वान’ है। पूजा का बजट 30 लाख रुपये है। पूजा की शुरुआत से. . .

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी सेंट्रल कॉलोनी की दुर्गा पूजा इस वर्ष 60वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी है। दुर्गा पूजा की थीम ‘ इस साल सृष्टि अंतरे सबारे कोरी आह्वान’ है। पूजा का  बजट 30 लाख रुपये है। पूजा की शुरुआत से ही यहाँ लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है। पूजा आयोजकों ने कहा इस बार भी पूजा पंडाल में लोगों की काफी भड़ी देखी जा रही है।काफी आकर्षक ढगं से पूजा पंडाल बनाया गया है।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम