Home » हेल्थ » रक्तदान के साथ नेत्र परीक्षण, रक्त समूह एवं ब्लड प्रेशर परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन

रक्तदान के साथ नेत्र परीक्षण, रक्त समूह एवं ब्लड प्रेशर परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन

सिलीगुड़ी। घोषपुकुर दुर्गा महिला कल्याण की पहल पर मौलानी जोत ट्रैक्टर टर्मिनल में रक्तदान शिविर, नेत्र परीक्षण, रक्त समूह एवं ब्लड प्रेशर परीक्षण का आयोजन किया गया। इस कैंप का संचालन पुलिस और समाजसेवी बापन दास की ओर से किया. . .

सिलीगुड़ी। घोषपुकुर दुर्गा महिला कल्याण की पहल पर मौलानी जोत ट्रैक्टर टर्मिनल में रक्तदान शिविर, नेत्र परीक्षण, रक्त समूह एवं ब्लड प्रेशर परीक्षण का आयोजन किया गया। इस कैंप का संचालन पुलिस और समाजसेवी बापन दास की ओर से किया गया।
सोसायटी की संपादक गौरी दास ने बताया कि बापन दास की पहल पर हर साल दुर्गा महिला कल्याण के स्थापना दिवस के अवसर पर इस शिविर का आयोजन किया जाता है।
बिधान नगर लाइन्स क्लब के संस्थापक सुधीर घोष ने बताया कि आज करीब सौ लोगों की जांच की गई और सत्रह लोगों को मोतियाबिंद के लिए सिलीगुड़ी ग्रेटर लाइन्स अस्पताल भेजा गया है। इस शिविर में आज बिधाननगर डायग्नोस्टिक सेंटर के माध्यम से नि:शुल्क शुगर जांच व ब्लड ग्रुप की जांच की भी की गयी। पुलिस अधिकारी बापन दास ने बताया कि इस्लामपुर ब्लड बैंक और मेडिकल ब्लड बैंक के लिए अगले कुछ दिनों में पांच रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे।

Web Stories
 
शरीर को गर्म रखने के लिए खाएं ये ड्राई फ्रूट्स इन लोगों को नहीं पीनी चाहिए ग्रीन टी रोजाना एक मुट्ठी अंकुरित मूंग खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां पथरी के दर्द से तुरंत राहत पाने के लिए क्या करें? सर्दियों में ब्रेन स्‍ट्रोक से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स