Home » लेटेस्ट » ‘रमैया वस्तावैया’ फेम गिरीश कुमार अब पूरी तरह बदल चुके हैं, फिल्मों को कह दिया अलविदा, अब संभाल रहे करोड़ों का कारोबार

‘रमैया वस्तावैया’ फेम गिरीश कुमार अब पूरी तरह बदल चुके हैं, फिल्मों को कह दिया अलविदा, अब संभाल रहे करोड़ों का कारोबार

बॉलीवुड में कुछ सितारे ऐसे होते हैं जो पहली ही फिल्म से दर्शकों के दिलों में बस जाते हैं, लेकिन बाद में अचानक लाइमलाइट से दूर हो जाते हैं। गिरीश कुमार भी ऐसे ही एक एक्टर हैं जिन्होंने साल 2013. . .

बॉलीवुड में कुछ सितारे ऐसे होते हैं जो पहली ही फिल्म से दर्शकों के दिलों में बस जाते हैं, लेकिन बाद में अचानक लाइमलाइट से दूर हो जाते हैं। गिरीश कुमार भी ऐसे ही एक एक्टर हैं जिन्होंने साल 2013 में आई फिल्म ‘रमैया वस्तावैया’ से डेब्यू किया था। चॉकलेटी लुक और रोमांटिक हीरो की छवि के साथ गिरीश ने सभी का दिल जीत लिया था, लेकिन इसके बाद उन्होंने कुछ ही फिल्में की और फिर इंडस्ट्री से दूरी बना ली।

अब पहचान पाना हो रहा मुश्किल

हाल ही में गिरीश कुमार बांद्रा में स्पॉट किए गए, जहां उनका लुक देखकर लोग चौंक गए। उन्होंने पिंक टी-शर्ट और डेनिम पहनी थी, लेकिन उनके बढ़े हुए वजन ने सबका ध्यान खींचा। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में गिरीश खुद भी अपने वेट की ओर इशारा करते नजर आए। लोग कमेंट कर रहे हैं —

“पहचाना ही नहीं”,
“जाने कहां गए वो दिन”,
“फिर भी बहुत क्यूट लगते हैं।”

एक्टिंग छोड़ बन गए बिजनेसमैन

गिरीश कुमार ने एक्टिंग को अलविदा कहकर अपने फैमिली बिजनेस में कदम रखा। वह जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर एस. तौरानी के बेटे हैं, जो टिप्स इंडस्ट्रीज के फाउंडर हैं। गिरीश अब इस कंपनी के सीओओ (Chief Operating Officer) हैं और फिल्म निर्माण से म्यूजिक तक कई बड़े प्रोजेक्ट्स को लीड कर रहे हैं।

करोड़ों की नेटवर्थ के मालिक

गिरीश भले ही फिल्मी पर्दे से दूर हों, लेकिन आज वह करोड़ों के कारोबार को संभाल रहे हैं।

  • टिप्स इंडस्ट्रीज की मौजूदा मार्केट वैल्यू 10,157 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
  • वहीं, गिरीश कुमार की नेटवर्थ लगभग 2,164 करोड़ रुपये बताई गई है।

गिरीश कुमार ने भले ही एक्टिंग की दुनिया छोड़ दी हो, लेकिन उनकी फिल्म ‘रमैया वस्तावैया’ आज भी कई फैंस की फेवरेट बनी हुई है। अब वह एक कामयाब बिजनेसमैन के रूप में अपनी नई पहचान बना चुके हैं।