जलपाईगुड़ी। जलपाईगुड़ी सदर प्रखंड के पहाड़पुर ग्राम पंचायत के अंतर्गत डेंगुआझार से सटे गोम्स्टा पारा इलाके में तालाब के बगल में एक पुलिया के नीचे हाथ-पैर में रस्सियों से बंधे अवस्था में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ। इस खबर से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गयी। संदेह जताया जा रहा है कि इस व्यक्ति की हत्या करने के बाद उसका हाथ-पैर रस्सियों से बांधकर किसी ने यहाँ फेंक दिया होगा।
सूत्रों के अनुसार बुधवार की सुबह स्थानीय साहेबबारी क्षेत्र के निवासी मोजाहेर अली गोमस्ता पारा प्राइमरी स्कूल के बगल में कब्रिस्तान से सटे इलाके में अपना तालाब देखने गया था। अचानक उसने देखा कि एक आदमी का शव पैर और हाथ बंधे हुए अवस्था में तालाब के बगल में पुलिया के नीचे पानी में तैर रहा था। बगल में बैठे दो बाइक सवार को उसने बुलाया और मामले की जानकारी दी। साथ ही इस घटना की सूचना पास के गांव में दी गई।
सुबह सात बजे तक काफी संख्या में लोग जमा हो गए। घटना की खबर जलपाईगुड़ी कोतवाली थाने की पुलिस को दी गई। खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक के नाम और पते का अभी पता नहीं चल पाया है। लेकिन यह लाश कहां से आई? कोतवाली पुलिस घटना की जांच कर रही है।