Home » क्राइम » रहस्यमय तरीके से गौड़ रोड पर वृद्ध की हुई मौत

रहस्यमय तरीके से गौड़ रोड पर वृद्ध की हुई मौत

मालदा। मालदा शहर के संभ्रांत क्षेत्र कहे जाने वाले गौड़ रोड पर मंगलवार की देर रात वृद्ध की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई। प्रारम्भिक अनुमान के अनुसार बहुमंजिला मकान से गिरकर वृद्ध की मौत हुई होगी। इस घटना के. . .

मालदा। मालदा शहर के संभ्रांत क्षेत्र कहे जाने वाले गौड़ रोड पर मंगलवार की देर रात वृद्ध की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई। प्रारम्भिक अनुमान के अनुसार बहुमंजिला मकान से गिरकर वृद्ध की मौत हुई होगी।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने खून से लथपथ वृद्ध को मालदा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद इंग्लिशबाजार थाने की पुलिस इलाके की जांच करने पहुंची।
पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मृतक की पहचान 62 वर्षीय बासुदेब चौधरी के रूप में हुई है। उसका घर ओल्ड मालदा थाने के नागेश्वरपुर इलाके में है। मालदा शहर के गौड़ रोड इलाके में एक बहुमंजिला मकान में वृद्ध केयरटेकर का काम करता था। उस रात कुछ लोगों ने वृद्ध को रहस्यमयी हालत में भूतल पर पड़ा देखा। खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस ने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वृद्ध बहुमंजिला इमारत की कितनी मंजिल से गिरा हैं जिससे उसकी मौत हुई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही वृद्ध की मौत के सही कारणों के बारे में कुछ कहा जा सकता है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज के मुर्दाघर भेज दिया है।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन