Home » पश्चिम बंगाल » रहस्यमयी तरीके से हो गया था गायब, 11 साल बाद लौटा अपनों के बीच

रहस्यमयी तरीके से हो गया था गायब, 11 साल बाद लौटा अपनों के बीच

मालदा । पिरोजपुर नवोदय वेलफेयर सोसाइटी और चेन्नई के उदाभूम करांगल नामक संस्था की मदद से 11 साल बाद मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति घर लौट आया है। मालदा निवासी सत्यनारायण जायसवाल (60) नामक इस व्यक्ति के घर लौटने से. . .

मालदा । पिरोजपुर नवोदय वेलफेयर सोसाइटी और चेन्नई के उदाभूम करांगल नामक संस्था की मदद से 11 साल बाद मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति घर लौट आया है। मालदा निवासी सत्यनारायण जायसवाल (60) नामक इस व्यक्ति के घर लौटने से परिवारवाले काफी खुश हैं।
मालदा के पिरोजपुर नवोदय वेलफेयर सोसाइटी के कोषाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी और सचिव शुभाशीष चौधरी ने बताया कि सत्यनारायण जायसवाल का घर मालदा शहर के महेशमती इलाके में है| जानकारी के अनुसार 11 साल पहले मानसिक रूप से बीमार युवक अचानक लापता हो गया था। रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया था। बाद में चेन्नई में एक स्वयंसेवी संगठन ने उनसे संपर्क किया और उसे वापस लाने का प्रयास किया। उसके बाद पिरोजपुर नवोदय संघ के संपर्क करने पर सत्यनारायण की पहचान और उसके घर की तलाश शुरू हुई। इस बीच दोनों संगठनों की पहल पर उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल कर उस व्यक्ति के घर का पता ढूंढा गया।
पिरोजपुर नवोदय वेलफेयर सोसायटी के सचिव शुभाशीष चौधरी ने कहा कि संगठन के कोषाध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी इस मामले में काफी मदद की। बाद में सत्यनारायण जायसवाल के छोटे भाई गणेश जायसवाल चेन्नई गए और उन्हें अपने साथ ले आए। उन्होंने बताया कि उनका बड़ा भाई 30 मार्च 2010 को लापता हो गया था। उसकी पत्नी संगीता जायसवाल ने 2014 में इंग्लिशबाजार थाने इस मामले में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी।