Home » पश्चिम बंगाल » राजभवन में तलाशी अभियान चलाएंगे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल, टीएमसी सांसद ने हथियार होने के लगाए थे आरोप

राजभवन में तलाशी अभियान चलाएंगे पश्चिम बंगाल के राज्यपाल, टीएमसी सांसद ने हथियार होने के लगाए थे आरोप

कोलकाता। टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के आरोपों के बाद राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राजभवन में तलाशी अभियान चलाने का फैसला किया है। दरअसल टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने हाल ही में आरोप लगाया कि राजभवन में भाजपा के अपराधियों. . .

कोलकाता। टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के आरोपों के बाद राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने राजभवन में तलाशी अभियान चलाने का फैसला किया है। दरअसल टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने हाल ही में आरोप लगाया कि राजभवन में भाजपा के अपराधियों को पनाह दी जा रही है और उन्हें हथियार दिए जा रहे हैं। इसके बाद राज्यपाल ने भी टीएमसी सांसद के आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए लोगों से राजभवन आकर तलाशी लेने की बात कही थी।

राज्यपाल करेंगे तलाशी अभियान का नेतृत्व

राजभवन के अधिकारियों ने बताया कि ‘सोमवार को एक संयुक्त टीम द्वारा पूरे राजभवन की तलाशी ली जाएगी। इस टीम में कोलकाता पुलिस, केंद्रीय सुरक्षाबल के लोग शामिल होंगे और इस टीम का नेतृत्व राज्यपाल सीवी आनंद बोस करेंगे। राज्यपाल के नेतृत्व वाली टीम राजभवन में हथियारों की मौजूदगी का पता लगाएगी।’ बयान में कहा गया है कि राजभवन में तलाशी अभियान चलाने वाली संयुक्त टीम में नागरिक समाज के सदस्य और पत्रकार भी शामिल रहेंगे।

कल्याण बनर्जी ने राजभवन पर लगाए थे गंभीर आरोप

टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने शनिवार को आरोप लगाया था कि ‘बंगाल के राज्यपाल को कह दें कि वे भाजपा के अपराधियों को राजभवन में बुलाना बंद करें। वह उन्हें वहां रख रहे हैं और उन्हें हथियार दे रहे हैं ताकि वे टीएमसी कार्यकर्ताओं पर हमले कर सकें। जब तक ये राज्यपाल, राजभवन में हैं, तब तक बंगाल के साथ कुछ अच्छा नहीं हो सकता।’
टीएमसी सांसद के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए राज्यपाल ने कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है। राज्यपाल ने कहा कि ‘जब सत्ताधारी पार्टी के सांसद कहते हैं कि राजभवन में हथियार उपलब्ध हैं तो इसका मतलब ये है कि उनका अपने ही राज्य की पुलिस पर भरोसा नहीं है?’ राज्यपाल ने चेतावनी दी है कि टीएमसी सांसद अपने बयान के लिए या तो माफी मांगें नहीं तो वे कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं। राज्यपाल ने टीएमसी सांसद के आरोप पर कानून सलाह भी मांगी है।

Web Stories
 
किचन की उत्तर दिशा में ये चीजें रखने से हो सकते हैं कंगाल नए साल के पहले दिन इस स्त्रोत का पाठ करने से होगी तरक्की लोबिया की दाल खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां घनी आइब्रो के लिए आजमाएं ये इफेक्टिव उपाय रोजाना चिलगोजे खाने से शरीर को मिलेंगे ये गजब के फायदे