Home » राजस्थान » राजस्थान के बाड़मेर में दर्दनाक हादसा, ट्रेलर-स्कॉर्पियो के भीषण टक्कर में 4 लोगों की जलकर मौत

राजस्थान के बाड़मेर में दर्दनाक हादसा, ट्रेलर-स्कॉर्पियो के भीषण टक्कर में 4 लोगों की जलकर मौत

बाड़मेर । राजस्थान के बाड़मेर के गुड़ामलानी में गुरुवार सुबह तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. यह घटना बालोतरा-सिणधरी मेगा हाईवे पर हुई है. जब एक ट्रेलर और स्कॉर्पियो गाड़ी की आपस में टक्कर हो गई. इसके बाद. . .

बाड़मेर । राजस्थान के बाड़मेर के गुड़ामलानी में गुरुवार सुबह तड़के एक भीषण सड़क हादसा हो गया है. यह घटना बालोतरा-सिणधरी मेगा हाईवे पर हुई है. जब एक ट्रेलर और स्कॉर्पियो गाड़ी की आपस में टक्कर हो गई. इसके बाद दोनों गाड़ियों में ऐसी भीषण आग लगी जिसे कोई बुझा न सका. आग की लपटे इतनी तेज थी कि गाड़ी में बैठे लोग भी उनमें से बाहर नहीं निकल पाए.

आग की लपटों से झुलसी गाड़ी

अब तक की जानकारी के मुताबिक, राजस्थान में यह लगातार तीसरा सड़क हादसा है. इससे पहले जैसलमेर में भी बस में आग लगने की घटना हुई थी. बता दे कि गुड़ामालानी के डाबड़ गांव के 5 दोस्त स्कॉर्पियों गाड़ी से आए थे. ये लोग सिणधरी आए हुए थे. यहां उन्होंने पहले होटल में खाना खाया और देर रात वापस लौट रहे थे. इस समय ही सड़ा सरहद इलाके में एक ट्रेलर ने गाड़ी पर जोरदार टक्कर मारी. दोनों गाड़ी का आमना-सामना हुआ और वह जल उठी.

पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजे गए शव

सूत्रों के अनुसार, जलने वाले चारों दोस्तों के शवों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. SP रमेश और कलेक्टर सुशील कुमार घटनास्थल पर तुरंत पहुंचे थे. उन्होंने शवों को अस्पताल में रखवा दिया है. वहीं, पांचवे युवक का इलाज किया जा रहा है. यह हादसे गांव से 30 किलोमीटर दूर हुआ है.

मृतकों की पहचान हुई, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

इस घटना के तुरंत बाद ग्रामनिवासियों की इसकी सूचना दी गई. सभी युवकों के परिजन भी हादसे वाली जगह पहुंच गए थे. जलकर राख हुई गाड़ी और अपने परिजनों के जले हुए चिथड़ों को देख कर बिलख पड़े. इस हादसे से पूरे इलाके में शोक की लहर है. मृतकों के नाम- 35 वर्षीय मोहन सिंह, 20 साल के शम्भू सिंह, 22 साल के पांचाराम और 28 साल के प्रकाश के रूप में हुई है.