Home » पश्चिम बंगाल » राजस्थान निवासी व्यक्ति की कूचबिहार में मौत से मचा हुआ है हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

राजस्थान निवासी व्यक्ति की कूचबिहार में मौत से मचा हुआ है हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

कूचबिहार 24 दिसंबर। राजस्थान निवासी एक व्यक्ति की कूचबिहार में मौत से हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल दिनहाटा शहर के झूरीपाड़ा इलाके में पुलिस ने जूट के गोदाम से एक व्यक्ति का हाथ-पैर बंधा शव बरामद किया है। मृतक की. . .

कूचबिहार 24 दिसंबर। राजस्थान निवासी एक व्यक्ति की कूचबिहार में मौत से हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल दिनहाटा शहर के झूरीपाड़ा इलाके में पुलिस ने जूट के गोदाम से एक व्यक्ति का हाथ-पैर बंधा शव बरामद किया है। मृतक की पहचान 60 वर्षीय मदन लाल मुंद्रा के रूप में हुई है और वह राजस्थान का रहने वाला था। प्राप्त जानकारी के अनुसार के औसर जूट गोदाम में मैनेजर का काम करता था।
इस घटना की खबर मिलते ही दिनहाटा नगर पालिका के प्रशासनिक बोर्ड के अध्यक्ष गौरी शंकर माहेश्वरी जूट गोदाम पहुंचे। पुलिस इस मामले में जुट के गोदाम के सुरक्षाकर्मी जियालाल से पूछताछ कर रही है। इधर घटना से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैली हुई है और पुलिस यह जानने की कोशिश में जुटी है कि क्यों और किस लिए हत्या की है।