बारां। राजस्थान के बारां पुलिस ने मंगलवार शाम डोल मेला मैदान में हिस्ट्रीशीटर शाहरुख की हत्या करने के दो आरोपियों को पूछताछ के बाद बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए साथियों के साथ मिलकर गोली मारकर और चाकू से गला काटकर हत्या की थी।
हत्या के बाद पुलिस ने मौके से वारदात में प्रयुक्त हथियार एक पिस्टल, एक देशी कट्टा, तीन चाकू, एक पेचकस, एक जिंदा और तीन खाली कारतूस जब्त कर लिए थे। पुलिस अधीक्षक अभिषेक अंदासु ने बताया, मंगलवार शाम करीब 7.30 बजे मेला मैदान में फायरिंग की सूचना पर कोतवाली प्रभारी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे।
इससे पहले गश्त करते हुए मेला मैदान की ओर जा रहे सिगमा टीम के कांस्टेबल ताहिर खान को सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंचा और उसने चाकूओं से हमला कर रहे युवकों को रोकना चाहा तो एक आरोपी ने पिस्टल तानकर उसे आगे बढ़ने से रोक दिया। उसके बाद पकड़े जाने के डर से तीनों देशी कट्टा पिस्टल, चाकू मौके पर छोड़कर भागने लगे तो कांस्टेबल ताहिर खान ने दो आरोपी सद्दाम बाबर और लक्की उर्फ रेहान को मौके पर ही दबोच लिया। घायल शाहरूख खान पुत्र मोहमद उस्मान (30) निवासी ओढपुरा को जिला अस्पताल पहुंचाया।
पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मृतक शाहरुख के भाई सेफ अली ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि सूचना पर वह भजीते अशफाक, समीर और आदिल के साथ मौके पर पहुंचा तो शाहरुख नीचे पड़ा था। सद्दाम बाबर, अमन बाबर, लक्की मोठपुर, सलमान मोठपुर और सुरेश डांगी चाकू मार रहे थे। सद्दाम ने उस पर भी फायर किया, लेकिन दूर हटने से बच गया।
सद्दाम बाबर ने उसके भाई शाहरुख को गोली मार दी। अमन बाबर ने चाकू से गला काटा। बाकी ने उसके भाई को पकड़ रखा था। उस समय कांस्टेबल ताहिर को उन्होंने गन प्वाइंट पर रखकर आगे नहीं आने दिया व अन्य दो-तीन व्यक्ति इधर-उधर खड़े हुए थे। इस पर मुकदमा दर्ज किया गया।