Home » लेटेस्ट » राजा रघुवंशी हत्‍या केस : क्या सोनम को मिलेगी जमानत, इस तारीख पर फैसला

राजा रघुवंशी हत्‍या केस : क्या सोनम को मिलेगी जमानत, इस तारीख पर फैसला

इंदौर: चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी ने जेल से बाहर आने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सोनम ने ज़मानत याचिका दाखिल की है, जिस पर सुनवाई 17 सितंबर को होगी। यह मामला बीते 97. . .

इंदौर: चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी ने जेल से बाहर आने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सोनम ने ज़मानत याचिका दाखिल की है, जिस पर सुनवाई 17 सितंबर को होगी। यह मामला बीते 97 दिनों से सुर्खियों में है, जिसमें राजा रघुवंशी की हत्या का आरोप उसकी पत्नी सोनम पर है। मामले की सुनवाई सोहरा उप-मंडल के प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में होगी।

SIT ने इन पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार

मेघालय पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) ने इस हत्या मामले में सोनम रघुवंशी को मुख्य आरोपी बताते हुए गिरफ्तार किया था। उसके साथ गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपी हैं:

  • राज कुशवाहा (सोनम का कथित प्रेमी)
  • आकाश राजपूत
  • आनंद कुर्मी
  • विशाल सिंह चौहान

SIT ने पिछले सप्ताह ही इस मामले में 790 पन्नों का आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया था, जिसमें सभी आरोपियों के खिलाफ ठोस साक्ष्य प्रस्तुत किए गए हैं।

लोक अभियोजक ने जताई कड़ी आपत्ति

पूर्वी खासी हिल्स के सहायक लोक अभियोजक तुषार चंदा ने जानकारी दी कि सोनम ने कानूनी सहायता के जरिए सोहरा स्थित मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में ज़मानत याचिका दाखिल की है। उन्होंने कहा:

“हम पुलिस की तरफ से कोर्ट में पेश होंगे और ज़मानत का विरोध करेंगे। हमें पूरी उम्मीद है कि अदालत सोनम को जमानत नहीं देगी।”

क्या है मामला?

राजा रघुवंशी की हत्या एक सोची-समझी साजिश के तहत की गई थी, जिसमें उसकी पत्नी सोनम की भूमिका सबसे अहम मानी जा रही है। पुलिस का कहना है कि सोनम और उसके साथियों ने मिलकर हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया।

अब देखना होगा कि 17 सितंबर को अदालत इस ज़मानत याचिका पर क्या फैसला सुनाती है। अगर याचिका खारिज होती है तो सोनम को अभी और जेल में रहना होगा।