ADVERTISEMENT
Home » मनोरंजन » ‘राजा साब’ के रिलीज डे पर अजीब नजारा, प्रभास के फैंस ने पार की सारी हदें, थिएटर में मगरमच्छ लेकर पहुंचे लोग!

‘राजा साब’ के रिलीज डे पर अजीब नजारा, प्रभास के फैंस ने पार की सारी हदें, थिएटर में मगरमच्छ लेकर पहुंचे लोग!

डेस्क। तेलुगु सुपरस्टार प्रभास के फैंस अपनी फिल्मों की रिलीज को त्योहार की तरह मनाने के लिए मशहूर हैं और ‘द राजा साब’ की रिलीज के दिन भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला।9 जनवरी को जब यह फिल्म. . .

डेस्क। तेलुगु सुपरस्टार प्रभास के फैंस अपनी फिल्मों की रिलीज को त्योहार की तरह मनाने के लिए मशहूर हैं और ‘द राजा साब’ की रिलीज के दिन भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला।
9 जनवरी को जब यह फिल्म सिनेमाघरों में पहुंची, तो कुछ फैंस थिएटर में मगरमच्छ लेकर एंट्री करते नजर आए, जिसे देखकर वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। यह अनोखा अंदाज फिल्म के ट्रेलर के एक सीन से इंस्पायर्ड था, जिसमें प्रभास का किरदार एक फाइट के दौरान मगरमच्छ को हवा में उछालता हुआ दिखता है।

थिएटर में दिखा फैंस का अलग जुनून

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रभास के प्रशंसक अपने हाथों में मगरमच्छ उठाकर थिएटर हॉल में दौड़ते हुए अंदर जा रहे हैं। अचानक ऐसा नजारा देखकर कुछ दर्शक घबरा भी गए। हालांकि बाद में यह साफ हो गया कि ये असली मगरमच्छ नहीं, बल्कि खिलौने या डमी थे, जिन्हें फैंस मस्ती के लिए लेकर आए थे।

फैक्ट चेक में सामने आई सच्चाई

Grok द्वारा किए गए फैक्ट चेक में इस बात की पुष्टि की गई कि वीडियो बिल्कुल असली है, लेकिन इसमें दिख रहे मगरमच्छ जिंदा नहीं हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ये सिर्फ फैंस के लाए हुए प्रॉप्स थे, जो फिल्म के एक सीन को सेलिब्रेट करने के लिए इस्तेमाल किए गए थे।

ADVERTISEMENT

पहले दिन की कमाई को लेकर उम्मीदें

बॉक्स ऑफिस ट्रैक करने वाली वेबसाइट Sacnilk के अनुसार, ‘द राजा साब’ पहले ही दिन अच्छी ओपनिंग कर सकती है। अनुमान है कि फिल्म भारत में सभी भाषाओं को मिलाकर करीब 4.52 करोड़ रुपये नेट का कलेक्शन कर सकती है।

‘भूल भुलैया’ से तुलना पर मेकर्स की सफाई

फिल्म की तुलना जब अक्षय कुमार की ‘भूल भुलैया’ से की गई, तो निर्माता टी. जी. विश्व प्रसाद ने कहा कि उनकी फिल्म का कॉन्सेप्ट और विजुअल ट्रीटमेंट बिल्कुल अलग है। उन्होंने बताया कि यह फिल्म भारत के सबसे बड़े स्टार को ध्यान में रखकर बनाई गई एक फैंटेसी दुनिया पर आधारित है, जिसकी कहानी और माहौल बाकी फिल्मों से अलग है।

रिद्धि कुमार का बयान

फिल्म में अनिता का किरदार निभा रहीं रिद्धि कुमार ने भी इस तुलना पर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि ‘भूल भुलैया’ एक शानदार फिल्म है और वह उसे पसंद करती हैं, लेकिन वह पूरी तरह रियलिस्टिक थी। वहीं ‘द राजा साब’ में साइकोलॉजिकल एंगल के साथ-साथ हॉरर और फैंटेसी का कॉम्बिनेशन है, जो दर्शकों को एक अलग दुनिया में ले जाता है।

दमदार स्टार कास्ट

इस फिल्म में प्रभास के अलावा संजय दत्त, बोमन ईरानी, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, रिद्धि कुमार और जरीना वहाब जैसे कलाकार अहम रोल में नजर आ रहे हैं।

Web Stories
 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम