Home » पश्चिम बंगाल » राज्यपाल जगदीप धनखड़ पहुंचे हाशिमारा एयरफोर्स बेस

राज्यपाल जगदीप धनखड़ पहुंचे हाशिमारा एयरफोर्स बेस

अलीपुरद्वार। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ 8 दिवसीय उत्तर बंगाल दौरे पर है। आज वह सुबह हाशिमारा एयरफोर्स बेस पहुंचें। राज्यपाल का काफिला गुरुवार सुबह करीब नौ बजे जलदापाड़ा से रवाना हुआ और राज्यपाल सुबह नौ बजकर 20 मिनट. . .

अलीपुरद्वार। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ 8 दिवसीय उत्तर बंगाल दौरे पर है। आज वह सुबह हाशिमारा एयरफोर्स बेस पहुंचें। राज्यपाल का काफिला गुरुवार सुबह करीब नौ बजे जलदापाड़ा से रवाना हुआ और राज्यपाल सुबह नौ बजकर 20 मिनट पर हासीमारा वायुसेना अड्डे पहुंचे।
आपको बता दें कि कल बुधवार को राज्यपाल बागडोगरा एयरपोर्ट पर पहुँचे थे। एयरपोर्ट से वे अलीपुरद्वार के हालोंग के लिए रवाना हो गए थे। बागडोगरा एयरपोर्ट परपत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने ने कहा था कि एक बार वह कोलकाता लौटें तो मुख्य सचिव व डीजीपी को तलब करेंगे। उन्होंने ने कहा कि ‘कई राजनीतिक दलों के लोग मुझसे मिले हैं। उन्होंने अपनी बहुत सी गंभीर चिंताएं व्यक्त की हैं। दो पार्षदों की हत्या व अनीस खान की मृत्यु के मामले गंभीर हैं। चुनावी हिंसा के कारण हमारी छवि खराब हो रही है। मैं यहां से एक बार कोलकाता लौटूं तो उम्मीद करता हूं कि मुख्य सचिव व डीजीपी से मिलूंगा’।

Web Stories
 
नवविवाहित दुल्हन के लिए 7 शानदार साड़ी आइडियाज खाली पेट मुन्नका-पानी पीने से मिले ये आश्चर्यजनक लाभ रोज़ाना एक लौंग चबाएं — जानिए 6 जबरदस्त फायदे रोज़ाना Eye Liner लगाने से हो सकते हैं ये 7 नुकसान भुने हुए चने और गुड़ — सेहत के लिए ये हैं चौंकाने वाले लाभ