Home » पश्चिम बंगाल » रामकृष्ण मां सारदा पथचक्र ने जरूरतमंदों में बांटे दुर्गा पूजा के उपहार

रामकृष्ण मां सारदा पथचक्र ने जरूरतमंदों में बांटे दुर्गा पूजा के उपहार

जलपाईगुड़ी। आगामी दुर्गा पूजा के अवसर पर, रामकृष्ण मां सारदा पथचक्र ने बेरुबारी सकती प्राथमिक विद्यालय मैदान में जरूरतमंदों में बांटे दुर्गा पूजा के उपहार। कार्यक्रम में 204 लोगों को 204 पूजा साड़ियां, 1 लीटर सरसों का तेल, बिस्कुट, चॉकलेट. . .

जलपाईगुड़ी। आगामी दुर्गा पूजा के अवसर पर, रामकृष्ण मां सारदा पथचक्र ने बेरुबारी सकती प्राथमिक विद्यालय मैदान में जरूरतमंदों में बांटे दुर्गा पूजा के उपहार। कार्यक्रम में 204 लोगों को 204 पूजा साड़ियां, 1 लीटर सरसों का तेल, बिस्कुट, चॉकलेट वितरित किए गए।
इस अवसर पर जलपाईगुड़ी रामकृष्ण मिशन के प्राचार्य स्वामी शिवप्रेमानंद, समाजसेवी मिहिर बनर्जी और अन्य संन्यासी महाराज उपस्थित थे। स्वयंसेवकों ने कहा कि पूजा के दौरान इन लोगों को कुछ उपहार देने में सक्षम होने से संगठन के सभी सदस्य बहुत खुश थे।

Trending Now

 

Photos

Videos

पॉपुलर न्यूज़

एक्सक्लूसिव न्यूज़