Home » पश्चिम बंगाल » रामकृष्ण मां सारदा पथचक्र ने जरूरतमंदों में बांटे दुर्गा पूजा के उपहार

रामकृष्ण मां सारदा पथचक्र ने जरूरतमंदों में बांटे दुर्गा पूजा के उपहार

जलपाईगुड़ी। आगामी दुर्गा पूजा के अवसर पर, रामकृष्ण मां सारदा पथचक्र ने बेरुबारी सकती प्राथमिक विद्यालय मैदान में जरूरतमंदों में बांटे दुर्गा पूजा के उपहार। कार्यक्रम में 204 लोगों को 204 पूजा साड़ियां, 1 लीटर सरसों का तेल, बिस्कुट, चॉकलेट. . .

जलपाईगुड़ी। आगामी दुर्गा पूजा के अवसर पर, रामकृष्ण मां सारदा पथचक्र ने बेरुबारी सकती प्राथमिक विद्यालय मैदान में जरूरतमंदों में बांटे दुर्गा पूजा के उपहार। कार्यक्रम में 204 लोगों को 204 पूजा साड़ियां, 1 लीटर सरसों का तेल, बिस्कुट, चॉकलेट वितरित किए गए।
इस अवसर पर जलपाईगुड़ी रामकृष्ण मिशन के प्राचार्य स्वामी शिवप्रेमानंद, समाजसेवी मिहिर बनर्जी और अन्य संन्यासी महाराज उपस्थित थे। स्वयंसेवकों ने कहा कि पूजा के दौरान इन लोगों को कुछ उपहार देने में सक्षम होने से संगठन के सभी सदस्य बहुत खुश थे।

Web Stories
 
हैंडसम हंक रितेश देशमुख से लें फैशन टिप्स चांदी पहनने से क्या होता है? पौष अमावस्या के दिन इस दिशा में पितरों की तस्वीर लगाने से आएंगी खुशियां ये हैं John Abraham की सुपरहिट फिल्में लंबे समय तक हेल्दी रखने के लिए अपनाएं ये उपाय