Home » शिक्षा » रायगंज के अनिद्र साहा को माध्यमिक परीक्षा में मिला पांचवां स्थान, ख़ुशी से झूमा परिवार

रायगंज के अनिद्र साहा को माध्यमिक परीक्षा में मिला पांचवां स्थान, ख़ुशी से झूमा परिवार

रायगंज (उत्तर दिनाजपुर )। पश्चिम बंगाल 10 वीं यानि माध्यमिक परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया है। उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज के शारदा विद्यालय की अनिद्र साहा ने इस वर्ष माध्यमिक में पांचवां स्थान हासिल किया. . .

रायगंज (उत्तर दिनाजपुर )। पश्चिम बंगाल 10 वीं यानि माध्यमिक परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया है। उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज के शारदा विद्यालय की अनिद्र साहा ने इस वर्ष माध्यमिक में पांचवां स्थान हासिल किया है। उसका कुल प्राप्तांक 689 है। वह रायगंज के उकिल पारा का रहने वाला है। भविष्य में वह गणित पर शोध करने की इच्छा रखता है। उसकी इस कामयाबी से उसके परिवारवाले व स्कूल के शिक्षक काफी खुश हैं ।