कालिम्पोंग। लगातार बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-10 पर फिर से भूस्खलन हुआ है, नतीजतन सिलीगुड़ी से गंगटोक और कलिंगपोंग तक का रास्ता बाधित हो गया है। एक तरफ सिलीगुड़ी से कलिम्पोंग व सिक्किम जाने वाले वाहन रास्ते में फंसे हुए हैं, तो दूसरी ओर सिक्किम व कलिम्पोंग से सिलीगुड़ी आने वाले वहां भी वाहन फंसे हुए हैं, जिससे सड़क के दोनों ओर भारी जाम लग गया है। मंगलवार की सुबह बिरिक धारा के पास नेशनल हाईवे 10 पर यह भूस्खलन हुआ।
आपदा मोचन और यातायात पुलिस मलबा हटाने के लिए घटनास्थल पर मौजूद है। मशीनों से मलबा हटाने का काम तेजी से चल रहा है।
Post Views: 3