Home » मनोरंजन » रिलीज हुआ ‘द केरल स्टोरी 2’ का दमदार टीजर; देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे, जाने रिलीज डेट और कहानी

रिलीज हुआ ‘द केरल स्टोरी 2’ का दमदार टीजर; देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे, जाने रिलीज डेट और कहानी

डेस्क। विपुल अमृतलाल शाह के प्रोडक्शन हाउस से बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी 2’ के पोस्टर ने कई सवाल खड़े कर दिए थे। अब फिल्म का झकझोर देने वाला टीजर रिलीज हो गया है, जो रोंगटे खड़े कर रहा है।. . .

डेस्क। विपुल अमृतलाल शाह के प्रोडक्शन हाउस से बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी 2’ के पोस्टर ने कई सवाल खड़े कर दिए थे। अब फिल्म का झकझोर देने वाला टीजर रिलीज हो गया है, जो रोंगटे खड़े कर रहा है। लोगों को इसकी पहली झलक ही एक्साइटेड कर रही है।

दे केरल स्टोरी 2 टीजर

‘द केरल स्टोरी 2’ विपुल अमृतलाल शाह के प्रोडक्शन हाउस से आने वाली फिल्म है, जिनकी फिल्मोग्राफी में ‘आंखें’, ‘नमस्ते लंदन’, ‘सिंह इज किंग’, ‘फोर्स’, ‘कमांडो: ए वन मैन आर्मी’, ‘हॉलिडे: ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी’ जैसी कई फिल्में शामिल हैं। वह उन फिल्ममेकर्स में से हैं, जिनकी फिल्मों ने भारतीय सिनेमा पर गहरा असर डाला है। ‘द केरल स्टोरी’ के जरिए उन्होंने एक बार फिर साबित किया कि वह एक बेखौफ फिल्ममेकर हैं, और यह अंदाज उनके पूरे काम में लगातार देखने को मिलता रहा है।
डर, गुस्से और सच्चाई से भरे हर फ्रेम के साथ ‘द केरल स्टोरी 2: गोज बियॉन्ड’ का टीजर पहले चैप्टर से कहीं ज्यादा तीखा और गंभीर है। नेशनल अवॉर्ड विजेता कमाख्या नारायण सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म तीन हिंदू लड़कियों की दर्दनाक कहानी सामने लाती है, जिनका किरदार उल्का गुप्ता, ऐश्वर्या ओझा और अदिति भाटिया ने निभाया है। फिल्म में दिखाया गया है कि तीन मुस्लिम लड़कों से प्यार करने के बाद उनकी जिंदगी कैसे एक खौफनाक मोड़ लेती है, जहां धीरे-धीरे धार्मिक धर्मांतरण के एक सोचे-समझे एजेंडे का खुलासा होता है। जो भरोसे, अपनापन और भावनात्मक जुड़ाव से शुरू होता है, वह जल्द ही छल, नियंत्रण और फंसाए जाने की डरावनी कहानी बन जाता है।

‘द केरल स्टोरी 2’ का टीजर

टीजर साफ दिखाता है कि कैसे प्यार को हथियार बनाया जाता है, पहचान छीनी जाती है और आस्था को जंग का मैदान बना दिया जाता है। माहौल पूरी तरह से तनावपूर्ण और बेचैन करने वाला है, जहां हर विज़ुअल डर और दबे हुए गुस्से से भरा हुआ नजर आता है।

‘द केरल स्टोरी 2’ का फोकस इस बात पर

टीजर इस बात पर फोकस करता है कि लड़कियां अब सिर्फ अंजाम नहीं झेलेंगी, बल्कि उसका जवाब भी देंगी। ‘द केरल स्टोरी 2: गोज बियॉन्ड’ अब केवल दर्द और पीड़ा की कहानी नहीं रह जाती। इस बार ये लड़कियां हालात की खामोश शिकार बनकर नहीं रहतीं। धोखे के नतीजों को चुपचाप सहने के बजाय ये महिलाएं खड़ी होती हैं, आवाज उठाती हैं और पूरी ताकत से पलटकर जवाब देती हैं। टीजर के साथ गूंजता यह नारा फिल्म की आत्मा और जज्बे को साफ बयां करता है, ‘अब सहेंगे नहीं… लड़ेंगे!’

‘द केरल स्टोरी 2’ रिलीज डेट

‘द केरल स्टोरी’ के जबरदस्त असर के बाद, जिसने अपनी बेबाक कहानी से देशभर के दर्शकों को झकझोर दिया था, इसका सीक्वल और भी आगे जाने का वादा करता है, कम्फर्ट से परे, खामोशी से परे और इनकार से परे। कमाख्या नारायण सिंह के निर्देशन में बनी ‘द केरल स्टोरी 2’ को विपुल अमृतलाल शाह ने प्रोड्यूस किया है, जबकि आशीष ए शाह ने सनशाइन पिक्चर्स के बैनर तले इसे को-प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 27 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

‘दे केरल स्टोरी’ की कहानी

‘द केरल स्टोरी’ की कहानी केरल की तीन युवा हिंदू लड़कियों (शालिनी उन्नीकृष्णन, नीमा और गीतांजलि) की थी, जिन्हें प्यार के जाल में फंसाकर उनका धर्मांतरण कराया जाता है, फिर ISIS में शामिल होने के लिए मजबूर किया जाता है और उन्हें अफगानिस्तान ले जाया जाता है, जिसमें फातिमा (शालिनी) को जेल होती है और वह अपनी आपबीती सुनाती है। इसमें लीड रोल अदा शर्मा ने प्ले किया था।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम