Home » पश्चिम बंगाल » रिहायशी इलाके में कटहल के पेड़ पर मिला विशालकाय अजगर, लोगों में अफ्ररातफरी

रिहायशी इलाके में कटहल के पेड़ पर मिला विशालकाय अजगर, लोगों में अफ्ररातफरी

सिलीगुड़ी । सिलीगुड़ी के निकट डाबग्राम- फूलबाड़ी विधानसभा अंतर्गत फुलबाड़ी – 2 ग्राम पंचायत के भोलामोड़ उज्ज्वल इलाके में शुक्रवार को कटहल के पेड़ पर एक विशालकाय अजगर देखे जाने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। अजगर को देखने. . .

सिलीगुड़ी । सिलीगुड़ी के निकट डाबग्राम- फूलबाड़ी विधानसभा अंतर्गत फुलबाड़ी – 2 ग्राम पंचायत के भोलामोड़ उज्ज्वल इलाके में शुक्रवार को कटहल के पेड़ पर एक विशालकाय अजगर देखे जाने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। अजगर को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। बाद में बैकुंठपुर वन विभाग के डाबग्राम रेंज के वनकर्मियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर कर सांप को पकड़ा। .बताया जाता है आज घर के लोगों ने अचानक करीब 8 फीट लंबे इस अजगर को एक कटहल के पेड़ के देखा। यह खबर तत्काल वन विभाग को दी गयी। वनपाल ओरित दे ने कहा कि सांप स्वस्थ है और उसे जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम