Home » पश्चिम बंगाल » रेलवे क्वार्टर की दीवार तोड़ कर अंदर घुसा सीमेंट से लदा ट्रक, बड़ा हादसा टला

रेलवे क्वार्टर की दीवार तोड़ कर अंदर घुसा सीमेंट से लदा ट्रक, बड़ा हादसा टला

सिलीगुड़ी। घटना सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत एनजेपी डीएस कॉलोनी इलाके में बुधवार दोपहर के करीब हुई। पता चला है कि एनजेपी से सिलीगुड़ी की ओर निकलते समय सीमेंट से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर रेलवे क्वार्टर. . .

सिलीगुड़ी। घटना सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत एनजेपी डीएस कॉलोनी इलाके में बुधवार दोपहर के करीब हुई। पता चला है कि एनजेपी से सिलीगुड़ी की ओर निकलते समय सीमेंट से लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर रेलवे क्वार्टर की दीवार से जा टकराया। घटनास्थल पर मौजूद एक कार दुर्घटना में बाल बाल बचा। सूचना मिलने पर न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को जब्त कर थाने ले गयी। घटना के बाद से चालक फरार है।