Home » क्राइम » रेव पार्टियों में सांप के जहर मामला : आधी रात काफिले संग नोएडा थाने पहुंचा एल्विश, तीन घंटे तक डरते हुए दिए जवाब; थाने के बाहर लगी भीड़

रेव पार्टियों में सांप के जहर मामला : आधी रात काफिले संग नोएडा थाने पहुंचा एल्विश, तीन घंटे तक डरते हुए दिए जवाब; थाने के बाहर लगी भीड़

नोएडा। सांप के जहर को रेव पार्टियों में सप्लाई करने के आरोप में फंसे Bigg Boss OTT-2 विनर एल्विश यादव आज रात दो बजे अपने सात अधिवक्ताओं के साथ नोएडा के कोतवाली सेक्टर-20 पहुंचा। कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने उसे पार्टी. . .

नोएडा। सांप के जहर को रेव पार्टियों में सप्लाई करने के आरोप में फंसे Bigg Boss OTT-2 विनर एल्विश यादव आज रात दो बजे अपने सात अधिवक्ताओं के साथ नोएडा के कोतवाली सेक्टर-20 पहुंचा। कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस ने उसे पार्टी और उसके दोस्तों के कनेक्शन के बारे में पूछा। इस दौरान वो काफी डरा हुआ था।
हालांकि अधिवक्ताओं की मौजूदगी में उसमें थोड़ी हनक जरूर दिख रही थी। इस मामले में उसने अपने ऊपर सभी लगे आरोपों को सिरे से नकार दिया। स्नेक वेनम और सांप के कार्यक्रम के बारे में जानकारी के बारे पूछा बयान दर्ज कराए गए और करीब पांच बजे वो अपने अधिवक्ताओं के साथ वापस चला गया।

Web Stories
 
क्रिसमस पार्टी पर दिखेंगी सबसे हटके, याद रखें ये बातें पेट की समस्याओं से राहत पाने के 7 घरेलू उपाय आंखों को जहरीली हवा से कैसे बचाएं? लंबी हाइट की लड़कियां करिश्मा तन्ना से लें फैशन टिप्स माइग्रेन के दर्द से राहत पाने के लिए अपनाएं ये आदतें