बिजनबाड़ी। दार्जिलिंग के बिजनबाडी में कल देर रात लगी भीषण आग में चार मकान जलकर रख हो गए। अगलगी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन लाखों रुपये के नुकसान की बात कही जा रही है। स्थानीय लोगों व दमकल कर्मियों की मदद से काफी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार कल देर रात करीब 1. 30 बजे दार्जीलिंग पुलबाजार प्रखंड अंतर्गत कैजले बाजार में स्थित एक मकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग आस आस के मकानों को अपनी जद्द में ले ली और इस आगलगी में चार घर जलकर राख हो गए।
बताया जाता है कैजले बाजार के लोधोमा रोड पर स्थित प्रमिला राय के किराए के मकान में सबसे पहले लग गयी। धीरे- धीरे आग ने भयावह रूप ले लिया और इस आगलगी में राम बहादुर छेत्री, कुमार छेत्री, संजीव राज, इंद्र कुमार रोका और योगेश छेत्री का घर जलकर खाक हो गये।. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। दमकल और पुलिस विभाग ने घटना की जाँच शुरू कर दी है।