मालदा। रेल लाइन के किनारे से एक व्यक्ति का शव बरामद होने से सनसनी फ़ैल गई। घटना पुराने मालदा थाना के मंगलबाड़ी रेलगेट के पास की है। मंगलवार रात ही वह लापता था। मृतक का नाम देवनाथ घोष ( 40) था और वह पेशे से ट्रक चालक था।
पुलिस व स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उसका घर पुराने मालदा नगरपालिका के 13 नम्बर वार्ड में है। बुधवार सुबह मंगलबाड़ी रेलगेट इलाके के कुछ लोगों ने उसका शव रेल लाइन के किनारे देखा और पुलिस को खबर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पुरे मामले की जाँच में जुट गयी है।