डेस्क। साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु अपने कामकाज के साथ साथ निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहती हैं, उनकी पहली शादी नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य के साथ हुई थी लेकिन दोनों का तलाक हो गया। जहां नागा चैतन्य अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए और शोभिता धुलीपाला संग ब्याह रचा लिया तो वहीं सामंथा की जिंदगी में भी दूसरी बार प्यार ने दस्तक दी। पिछले लंबे समय से सामंथा रुथ प्रभु का द फैमिली मैन के डायरेक्टर राज निदिमोरु के साथ अफेयर की चर्चा रही है। अब दोनों की शादी को लेकर भी एक रिपोर्ट में दावा किया गया है।
रिपोर्ट की मानें तो राज निदिमोरु और सामंथा ने शादी कर ली है। दोनों गुपचुप शादी की वो भी आज ही। मतलब ये कि 1 दिसंबर 2025 को दोनों निजी समारोह में शादी की जहां, दोनों के परिवार और करीबी शामिल हुए।
राज निदिमोरु की एक्स वाइफ की पोस्ट
इस बीच, निदिमोरू की एक्स वाइफ श्यामाली डे की एक पोस्ट नेटिजन्स का ध्यान खींच रही है। रविवार को, श्यामाली डे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ‘हताश लोगों’ के बारे में एक पोस्ट शेयर की। उन्होंने माइकल ब्रूक्स का कोट शेयर किया। उनकी पोस्ट में लिखा था, ‘हताश लोग हताश करने वाले काम करते हैं।’ रेडिट पर इस पोस्ट को शेयर करते हुए किसी ने लिखा, ‘सैम-राज की शादी की खबर के बाद श्यामाली डे की इंस्टा स्टोरी।’
तलाक के बाद सामंथा को प्यार
जो लोग नहीं जानते, उन्हें बता दें कि सामंथा रुथ प्रभु पहली बार राज निदिमोरु से तब मिलीं, जिन्होंने अपने क्रिएटिव पार्टनर डीके के साथ मिलकर ‘द फैमिली मैन’ का निर्देशन किया था। यह फिल्म राज एंड डीके के नाम से बनी थी। उस समय सामंथा तेलुगू एक्टर नागा चैतन्य के साथ शादीशुदा थीं। एक्ट्रेस ने अपने पति से तलाक लेने के बाद, कथित तौर पर फिल्ममेकर से प्यार कर बैठीं। अफवाहों का बाजार गर्म है कि इसी नजदीकी की वजह से राज और श्यामली अलग हो गए।