सिलीगुड़ी । वनकर्मियों की नजर से से बचते हुए कंटेनर में लकड़ी की तस्करी का एक और प्रयास बैकुंठपुर वन डिवीजन के बेलाकोबा वन विभाग ने विफल अर दिया। गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर बेलकबा रेंजर संजय दत्त के नेतृत्व में वन अधिकारियों ने बुधवार तड़के सिलीगुड़ी जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के पानीकौरी इलाके से एक कंटेनर जब्त किया। उस गाड़ी से चोरी की गई बर्मा की सागौन की लकड़ी करीब 50 लाख रुपए बरामद हुई। वन विभाग के मुताबिक कंटेनर असम से कोलकाता जा रहा था। इस घटना में वन विभाग द्वारा एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम एखलास है और वह हरियाणा का रहने वाला बताया जा रहा है। आरोपियों को कल जलपाईगुड़ी जिला अदालत भेजा जाएगा।
Post Views: 0