Home » झारखण्ड » वासेपुर में गैंगस्टर के बेटे पर चली ताबड़तोड़ गोलियां, फिर क्या हुआ देखें

वासेपुर में गैंगस्टर के बेटे पर चली ताबड़तोड़ गोलियां, फिर क्या हुआ देखें

वासेपुर। धनबाद का वासेपुर इलाका आज एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। इस गोलीबारी में गैंस्टर फहीम खान का बेटा इकबाल खान के जख्मी होने की खबर है। वहीं, उसके एक साथी की मौत की सूचना है।. . .

वासेपुर। धनबाद का वासेपुर इलाका आज एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। इस गोलीबारी में गैंस्टर फहीम खान का बेटा इकबाल खान के जख्मी होने की खबर है। वहीं, उसके एक साथी की मौत की सूचना है। मिली जानकारी के अनुसार वासेपुर के आरा मोड़ मंदिर मैदान के पास दो लोगों ने फहीम खान के बेटे को टारगेट कर गोलियां दाग दी। फायरिंग में इकबाल और उसका एक साथी बेतरह जख्मी हो गया। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर भाग निकलने में कामयाब रहे। दोनों हमलावर एक ही बाइक पर सवार थे। फायरिंग की फैली खबर के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। आसपास के लोग मौका-ए-वारदात पर जमा हो गये। खून से लथपथ इकबाल और उसके साथी को असर्फी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने ढोलू को मृत घोषित कर दिया। वहीं, इकबाल को दुर्गापुर रेफर किया गया है।