Home » खेल » विराट कोहली को ICC रैंक‍िंग में झटका, छ‍िन गया नंबर-1 ODI बल्लेबाज का ताज, इस कीवी ख‍िलाड़ी ने कब्जाया स‍िंहासन

विराट कोहली को ICC रैंक‍िंग में झटका, छ‍िन गया नंबर-1 ODI बल्लेबाज का ताज, इस कीवी ख‍िलाड़ी ने कब्जाया स‍िंहासन

नई दिल्ली। आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा वनडे रैंकिंग्स में बड़ा फेरबदल हुआ है। न्यूजीलैंड के स्टार बैटर डैरिल मिचेल ने विराट कोहली से आईसीसी वनडे बैटर्स रैंकिंग का नंबर-1 का ताज छीन लिया हैं। भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेली. . .

नई दिल्ली। आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा वनडे रैंकिंग्स में बड़ा फेरबदल हुआ है। न्यूजीलैंड के स्टार बैटर डैरिल मिचेल ने विराट कोहली से आईसीसी वनडे बैटर्स रैंकिंग का नंबर-1 का ताज छीन लिया हैं। भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज को कीवी टीम ने 2-1 से अपने नाम किया था।
इस सीरीज जीतने में न्यूजीलैंड के डैरिल मिचेल का अहम योगदान रहा, जिन्होंने राजकोट में 131 रन की नाबाद पारी और इंदौर में खेले गए दूसरे वनडे में 137 रन बनाए थे। इन पारियों का इनाम उन्हें आईसीसी वनडे बैटर्स रैंकिंग में मिला है। डैरिल मिचेल नंबर-1 पर 845 रेटिंग के साथ पहुंच गए हैं, जबकि किंग कोहली दूसरे पायदान पर खिसक गए। कोहली ही नहीं, बल्कि रोहित शर्मा को भी एक स्थान का नुकसान झेलना पड़ा है।

डैरिल मिचेल ने कोहली से छीना नंबर-1 का ताज

दरअसल, भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच के बाद विराट कोहली (Virat Kohli icc odi rankings) ने आईसीसी वनडे बैटर्स रैंकिंग में रोहित शर्मा को पछाड़ते हुए नंबर-1 की पोजीशन हासिल की थी, लेकिन वनडे सीरीज खत्म होने के बाद आईसीसी की ताजा रैंकिंग्स में कोहली से नंबर-1 की कुर्सी छिन गई। न्यूजीलैंड के स्टार डैरिल मिचेल ने लगातार दो वनडे मैच में शतकीय पारी खेलकर नंबर-1 का ताज हासिल कर लिया है।
845 रैंकिंग अंक के साथ डैरिल मिचेल ने विराट कोहली को (795 अंक) दूसरे स्थान पर खिसका दिया। ये आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरी बार हुआ जब डैरिल मिचेल ने नंबर-1 की पोजीशन हासिल की। इससे पहले नवंबर 2025 में वह 3 दिन तक नंबर-1 पर टिके रहे। उनसे बाद में नंबर-1 की कुर्सी को रोहित शर्मा ने बाद में छीन ली थी।

ग्लेन फिलिप्स ने लगाई लंबी छलांग

आईसीसी वनडे बैटर्स रैंकिंग में मिचेल, कोहली के बाद नंबर-3 पर अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान (764 रेटिंग अंक) और भारतीय दिग्गज रोहित शर्मा एक स्थान के नुकसान के साथ चौथे पायदान पर 757 रेटिंग के साथ खिसक गए।
इतना ही नहीं, भारत के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 88 गेंद पर 106 रन बनाने वाले ग्लेन फिलिप्स ने 16 स्थानों की छलांग लगाई और वह 20वें पायदान पर पहुंच गए हैं। फिलिप्स ने डैरिल मिचेल के साथ 219 रन की साझेदारी कर टीम को एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की थी। फिलिप्स साथ ही वनडे ऑलराउंडर्स रैंकिंग में 14 स्थान के उछाल के साथ 31वें पायदान पर संयुक्त रूप से अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई पर पहुंच गए।

ICC ODI रैंकिंग के टॉप-10 में पहुंचे केएल राहुल

  1. डैरिल मिचेल : 845 रेटिंग
  2. विराट कोहली : 795 रेटिंग
  3. इब्राहिम जादरान : 764 रेटिंग
  4. रोहित शर्मा : 757 रेटिंग
  5. शुभमन गिल : 723 रेटिंग
  6. बाबर आजम:722 रेटिंग
  7. हैरी टेक्टर: 708 रेटिंग
    8.शाई होप- 701 रेटिंग
    9.चरिथ असलंका- 690 रेटिंग
  8. केएल राहुल- 670 रेटिंग

माइकल ब्रेसवेल को फायदा

आईसीसी वनडे बॉलर्स रैंकिंग में न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल ने 6 स्थानों के फायदे के साथ 33वां पायदान हासिल किया। टॉप पर अफगानिस्तान के स्टार राशिद खान बरकरार हैं, जबकि इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर 670 रेटिंग के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद हैं। श्रीलंका के महीश तीक्षणा एक स्थान के उछाल के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि साउथ अफ्रीका के केशव महाराज और नामीबिया के बर्नार्ड स्कोल्ट्ज़ भी एक-एक स्थान के फायदे के साथ चौथे और पांचवें स्थान पर क्रमश: मौजूद हैं।
वहीं, कुलदीप यादव को चार पायदान का नुकसान झेलना पड़ा है। वह 7वें स्थान पर खिसक गए हैं, जबकि मोहम्मद सिराज को एक स्थान का फायदा मिला और वह 14वें पायदान पर पहुंच गए। जडेजा को 4 स्थान का घाटा हुआ और वह 25वें स्थान पर हैं, जबकि मोहम्मद शमी 2 स्थान के नुकसान के साथ 26वें पायदान पर हैं।
आईसीसी मेंस वनडे ऑलराउंडर्स रैंकिंग में अक्षर पटेल टॉप-10 से बाहर हो गए हैं। वह 203 रेटिंग के साथ 11वें पायदान पर खिसक गए हैं, जबकि ऑलराउंडर्स के टॉप पर अफगानिस्तान के अजमतुल्लाह उमरजई 334 रेटिंग के साथ मौजूद हैं।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम