Home » देश » विवेक कुमार चतुर्वेदी होंगे सीबीआईसी के नए डायरेक्टर, संजय कुमार अग्रवाल की लेंगे जगह, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

विवेक कुमार चतुर्वेदी होंगे सीबीआईसी के नए डायरेक्टर, संजय कुमार अग्रवाल की लेंगे जगह, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 1990 बैच के आईआरएस अधिकारी विवेक चतुर्वेदी को केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड ( सीबीआईसी ) का नया चेयरमैन नियुक्त किया है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने यह फैसला जारी आधिकारिक आदेश के. . .

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 1990 बैच के आईआरएस अधिकारी विवेक चतुर्वेदी को केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड ( सीबीआईसी ) का नया चेयरमैन नियुक्त किया है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने यह फैसला जारी आधिकारिक आदेश के माध्यम से लिया। जारी आदेश के अनुसार, वर्तमान में सीबीआईसी सदस्य के रूप में कार्यरत विवेक चतुर्वेदी अब बोर्ड के सर्वोच्च पद (चेयरमैन) की जिम्मेदारी संभालेंगे। यह नियुक्ति राजस्व प्रशासन, सीमा शुल्क व्यवस्था और अप्रत्यक्ष कर प्रबंधन के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण बदलाव के रूप में देखी जा रही है।

विभाग ने जारी ने किया आदेश

यह आदेश कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय द्वारा जारी किया गया। आदेश पर उप सचिव सुबीर कुमार के हस्ताक्षर हैं। जारी पत्र की प्रतियां सरकार के प्रमुख कार्यालयों को भेजी गई हैं, जिनमें पीएमओ, कैबिनेट सचिवालय और गार्ड फाइल शामिल हैं।

सीबीआईसी निगरानी का शीर्ष संस्थान

यह आदेश वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग को भी भेजा गया है, जहां सचिव अरविंद श्रीवास्तव को इसकी सूचना दी गई है। नियुक्ति से संबंधित आधिकारिक संवाद में संपर्क नंबर 2401 0487 का भी जिक्र है। सीबीआईसी देश के अप्रत्यक्ष कर ढांचे के संचालन और निगरानी का शीर्ष संस्थान है।

नए चेयरमैन पर अनुभव

इस पद पर नियुक्ति न केवल प्रशासनिक स्तर पर, बल्कि कर सुधारों और नीति क्रियान्वयन के नजरिए से भी अत्यंत अहम मानी जाती है। विवेक चतुर्वेदी के पास कर प्रणाली, कस्टम्स, डिजिटल कर प्रशासन और नीतिगत मामलों में लंबा अनुभव है। एक वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी होने के नाते उनसे उम्मीद की जा रही है कि वे बोर्ड के कामकाज में और अधिक पारदर्शिता, दक्षता और तकनीकी सुधारों को बढ़ावा देंगे।

Web Stories
 
सर्दियों में कूल और स्टाइलिश लुक के लिए अपनाएं ये टिप्स इन लक्षणों से HIV की करें पहचान बाल होंगे सॉफ्ट और शाइनी, लगाएं मुल्तानी मिट्टी बिना मेकअप के भी दिखेंगी खूबसूरत, आजमाएं ये ब्यूटी हैक्स केले के छिलके के ये फायदे जानेंगे तो चौंक जाएंगे