Home » पश्चिम बंगाल » विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यटन के क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले गाईड को  किया गया सम्मानित

विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यटन के क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले गाईड को  किया गया सम्मानित

सिलीगुड़ी ल विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटन विभाग की ओर से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम बुधवार को सिलीगुड़ी के मैनाक टूरिस्ट लॉज में आयोजित किया गया था. कार्यक्रम के दौरान पर्यटन के क्षेत्र में. . .

सिलीगुड़ी ल विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर पर्यटन विभाग की ओर से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम बुधवार को सिलीगुड़ी के मैनाक टूरिस्ट लॉज में आयोजित किया गया था. कार्यक्रम के दौरान पर्यटन के क्षेत्र में अच्छा काम करने वालों और राज्य पर्यटन विभाग द्वारा अनुमोदित पर्यटक गाईड को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उन सभी मुद्दों पर चर्चा की गई जो पर्यटन को बढ़ावा देने और बढ़ावा देने के लिए किए जा सकते हैं। इस कार्यक्रम में विभिन्न पर्स्टन संगठनों के सदस्य उपस्थित थे। पर्यटन विभाग की संयुक्त निदेशक ज्योति घोष ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर बंगाल में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए राज्य पर्यटन विभाग द्वारा कई पहल की गई हैं और सभी को बेहतर काम करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए उनका स्वागत है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में होम स्टे की संख्या काफी बढ़ गयी है।

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन