मालदा। बदमाशों ने घर में घुसकर वृद्ध की हत्या कर घर का सारा सामान लूट लिया है। ओल्ड मालदा नगर पालिका के वार्ड नंबर 15 के मंगलबाड़ी आदर्शपल्ली क्षेत्र में गुरुवार की रात इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मचा हुआ है।
गौरतलब है आदर्शपल्ली शहर के व्यस्त इलाके के रूप में जाना जाता है। इस इलाके में कैसे बदमाशों ने घर में घुसकर वृद्ध की हत्या कर लूट पाट की इस बात से इलाके के लोग भी हैरान हैं। हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। इधर रात में इस घटना की खबर मिलने के बाद ओल्ड मालदा थाने के आईसी हीराक विश्वास सहित भारी संख्या में पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे । बाद में मालदा डीएसपी अजहरुद्दीन खान भी घटनास्थल पर पहुंचे।
पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि पारिवारिक विवाद या मादक पदार्थों पर प्रतिबंध के विरोध में वृद्ध की हत्या के पीछे ये दो कारक शामिल हो सकते हैं। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए उसे मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया है।
मृतक के एक बेटे पार्थसारथी शील ने इस घटना के संबंध में ओल्ड मालदा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक वृद्ध का नाम गुनामणि शील (70) है। वह मालदा नगर पालिका के वार्ड नंबर 15 के आदर्शपल्ली इलाके में अपने ही घर में रहते थे। एक अविवाहित पुत्र वृद्ध व्यक्ति के साथ रहता है । घटना के वक्त बेटा पार्थसारथी शील घर पर नहीं था। रात को घर लौटने के बाद कई बार फोन करने के बाद भी उसके पिता ने दरवाजा नहीं खोला तो उसने आसपास के लोगों को बुलाया। उसने दरवाजा अंदर से बंद पाया और कई बार दस्तक देने के बाद भी कोई जवाब नहीं आया, घर के गुप्त स्थान पर एक डुप्लीकेट चाबी रखी हुई थी। डुप्लीकेट चाबी निकालकर दरवाजा खोलकर लोग अंदर घुसे तो पूरा मामला सामने आया।
मृतक वृद्ध के पुत्र पार्थसारथी शील ने बताया कि ‘घर के पास अवैध शराब, गांजा, ब्राउन शुगर जैसे मादक पदार्थों का कारोबार चल रहा था। मैंने और मेरे पिता ने इसका विरोध किया था। इसलिए उन्होंने हमें पीटा था। जान से मारने की धमकी भी दी। मुझे लगता है कि उन मादक पदार्थ के कारोबार से जुड़े लोगों ने मेरे पिता को मार डाला।’ बदमाशों ने शोकेस व आलमारी तोड़कर हजारों रुपये नकद व आभूषण लूट लिए है । मालदा के डीएसपी अजहरुद्दीन खान ने कहा, एक वृद्ध की हत्या कर दी गई है। मौत का वास्तविक कारणों का फिलहाल पता नहीं लग पाया है। घटना के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कोशिश जारी है।