Home » मनोरंजन » शादी के बंधन में बंधेंगे अली-जैस्मिन ! एक्टर बोले- ‘बात पक्की हो गई’

शादी के बंधन में बंधेंगे अली-जैस्मिन ! एक्टर बोले- ‘बात पक्की हो गई’

मुंबई। टीवी के सबसे चहेते कपल में से एक अली गोनीऔर जैस्मिन भसीन ने अपने लवी-डवी मुमेंट से हर बार लोगों का ध्यान खींचा है। बीच में अली गोनी और जैस्मिन भसीन की ब्रेकअप की अफवाहें भी उड़ी थीं, हालांकि. . .

मुंबई। टीवी के सबसे चहेते कपल में से एक अली गोनीऔर जैस्मिन भसीन ने अपने लवी-डवी मुमेंट से हर बार लोगों का ध्यान खींचा है। बीच में अली गोनी और जैस्मिन भसीन की ब्रेकअप की अफवाहें भी उड़ी थीं, हालांकि वह बात झूठी साबित हुई। लेकिन इन सबसे इतर जैस्मिन भसीन और अली गोनी ने अपने फैंस को एक बहुत बड़ी खुशखबरी दी है। अली गोनी ने अपने एक वीडियो में बताया कि उन्होंने और जैस्मिन भसीन ने अपने-अपने माता-पिता को एक-दूसरे के बारे में बता दिया है, साथ ही दोनों की बात भी पक्की हो गई है। अली गोनी का इससे जुड़ा वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। लेकिन फैंस का मानना है कि वे लोग कहीं न कहीं उन्हें बेवकूफ बना रहे हैं।
अली गोनी अपने वीडियो में कहते नजर आए, “दोस्तों आखिरकार बात पक्की हो गई है। मैंने और जैस्मिन ने अपने-अपने माता-पिता को बता दिया है। हम बहुत खुश हैं, बस अब इन्विटेशन कार्ड बंटने बाकी हैं। हमने सोचा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही सबको बता देंगे तो येस…।”

Web Stories
 
नवविवाहित दुल्हन के लिए 7 शानदार साड़ी आइडियाज खाली पेट मुन्नका-पानी पीने से मिले ये आश्चर्यजनक लाभ रोज़ाना एक लौंग चबाएं — जानिए 6 जबरदस्त फायदे रोज़ाना Eye Liner लगाने से हो सकते हैं ये 7 नुकसान भुने हुए चने और गुड़ — सेहत के लिए ये हैं चौंकाने वाले लाभ