Home » लेटेस्ट » शिमला के नारकंडा के पास खाई में गिरी टेंपो ट्रैवलर, 32 लोग घायल, 17 आईजीएमसी रेफर

शिमला के नारकंडा के पास खाई में गिरी टेंपो ट्रैवलर, 32 लोग घायल, 17 आईजीएमसी रेफर

नारकंडा । नारकंडा के पास शनिवार रात एक टेंपो ट्रैवलर खाई में गिर गई। हादसे में 32 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 17 को आईजीएमसी रेफर कर दिया है । अन्य का उपचार कुमारसैन अस्पताल में चल रहा है।।. . .

नारकंडा । नारकंडा के पास शनिवार रात एक टेंपो ट्रैवलर खाई में गिर गई। हादसे में 32 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 17 को आईजीएमसी रेफर कर दिया है । अन्य का उपचार कुमारसैन अस्पताल में चल रहा है।। घायलों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। ट्रैवलर में सवार लोग रिकांगपिओ से नेपाल जा रहे थे। कुमारसैन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। ट्रैवलर चालक राजकुमार मामला दर्ज किया गया। बीएमओ कुमारसेन अंकुश ठाकुर ने बताया कि कुल 32 घायल अस्पताल लाया गया था।

Web Stories
 
रोज सुबह में ये काम करने से तेजी से होगा वेट लॉस रोजाना हलीम के बीज खाने से शरीर को मिलेंगे ये गजब के फायदे हैंडसम हंक रितेश देशमुख से लें फैशन टिप्स चांदी पहनने से क्या होता है? पौष अमावस्या के दिन इस दिशा में पितरों की तस्वीर लगाने से आएंगी खुशियां