दक्षिण 24 परगना : पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी को दक्षिण 24 परगना के दौरे के दौरान विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा। रायदिघी और पाथरप्रतिमा में लोगों ने उनका रास्ता रोका और गाड़ी पर हाथ मारकर विरोध जताया। विरोध करने वालों में महिलाओं की भी भागीदारी देखी गई।
शुभेंदु अधिकारी दक्षिण 24 परगना के कई इलाकों में काली पूजा के उद्घाटन समारोह में शामिल होने जा रहे थे। लेकिन रास्ते में जगह-जगह पर स्थानीय लोगों ने उन्हें घेर लिया। हाथों में प्लेकार्ड लेकर आई एक महिला ने कहा, “हम आम लोग हैं। हम शुभेंदु अधिकारी से जवाब चाहते हैं कि 100 दिन की मजदूरी का पैसा क्यों बंद हुआ? प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा क्यों नहीं मिल रहा?”
शुभेंदु अधिकारी का जवाब: “मैं राजनीति नहीं, धर्म के लिए आया हूं”
इन विरोधों के बीच शुभेंदु अधिकारी ने सफाई देते हुए कहा, “यह एक धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम है। मैं एक हिंदू के रूप में मां काली के दर्शन करने आया हूं। न तो मैंने पार्टी का झंडा लहराया है और न ही चुनाव प्रचार करने आया हूं। मुझे सड़क पर रोकने की कोशिश की जा रही है, गाड़ी को टक्कर मारी जा रही है, सामने खड़े होकर रास्ता रोका जा रहा है। लेकिन मैं यहां राजनीति करने नहीं, धर्म पालन करने आया हूं।”
“बांग्लादेश की तरह यहां भी हिंदू घट रहे हैं”
अपने भाषण में शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि दक्षिण 24 परगना में बाहरी घुसपैठियों के कारण स्थानीय लोगों को अपने धर्म और संस्कृति का पालन करने में मुश्किलें आ रही हैं। उन्होंने कहा, “बांग्लादेश में जिस तरह से हिंदुओं की संख्या घट रही है, वैसी ही स्थिति पश्चिम बंगाल, खासकर दक्षिण 24 परगना में बन रही है। जिनके पास पैसे हैं, वे ज़मीन बेचकर सोनारपुर, बारुईपुर और कोलकाता की ओर पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं। जो हिंदू तृणमूल या सीपीएम को समर्थन दे रहे हैं, उन्हें सोचना चाहिए कि कहीं उनका हाल भी प्रवीर मंडल जैसा न हो जाए।”
स्थानीय लोगों ने लगाए आरोप
धार्मिक आयोजन में शामिल होने गए शुभेंदु अधिकारी को जनता के तीखे सवालों और विरोध का सामना करना पड़ा। हालांकि उन्होंने इस दौरे को राजनीतिक नहीं, धार्मिक करार दिया। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें बुनियादी योजनाओं के लाभ से वंचित रखा जा रहा है, और वे इसके लिए जवाब चाहते हैं। चुनावी मौसम से पहले ऐसे घटनाक्रमों से राज्य की राजनीति और भी गर्मा सकती है।