मुंबई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती उम्मीद और विदेशी पूंजी प्रवाह के बीच अनुकूल वैश्विक रुझानों के बीच शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांकों में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में पिछले दिन की तेजी जारी रही। निफ्टी भी अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। वैश्विक व्यापार के बीच आयातकों की ओर से अमेरिकी मुद्रा की मांग बढ़ने से शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दो पैसे कमजोर होकर 89.24 पर बंद हुआ। दरअसल, शेयर बाजार ने आज इतिहास रच दिया। पिछले साल सितंबर से ही मार्केट अपने रिकॉर्ड हाई से नीचे कारोबार कर रहा था, लेकिन आज शेयर बाजार ने रिकॉर्ड हाई बना दिया। निफ्टी 50 आज करीब 90 अंक चढकर 26,295.55 पर पहुंच गया, जो इसका रिकॉर्ड हाई लेवल है।
निफ्टी ने रचा इतिहास
पिछले साल सितंबर में निफ्टी 50 इंडेक्स का रिकॉर्ड हाई लेवल 26,277.35 अंक था। वहीं सेंसेक्स का रिकॉर्ड हाई 85,978.25 अंक था, लेकिन आज निफ्टी ने इतिहास रचते हुए 26,295.55 का रिकॉर्ड हाई लेवल बनाया है। हालांकि अभी सेंसेक्स ने रिकॉर्ड हाई लेवल टच नहीं किया है, लेकिन यह भी काफी करीब है। सेंसेक्स 300 अंक चढ़कर 85,912.94 पर कारोबार कर रहा है।
सभी सेक्टर में अच्छी तेजी
बीएसई के टॉप 30 शेयरों में से 11 शेयर गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि 19 शेयरों में तेजी है। बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व के शेयर टॉप परफॉमर हैं। लूजर वाले शेयरों में जोमैटो और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल हैं। सेक्टरों की बात करें तो पीयूएस बैंक कंज्युमर्स और आयल एंड गैस को छोड़कर सभी सेक्टर में अच्छी तेजी देखी जा रही है।
टॉप गेनर शेयर
गनेश हाउसिंग के शेयर में 10 फीसदी से ज्यादा की उछाल है। पटेल इंजीनियरिंग के शेयर भी 10 फीसदी से ज्यादा चढ़कर कारोबार कर रहे हैं। टाटा टेली के शेयर में 5 फीसदी,जिलेट इंडिया के शेयर में भी 5 फीसदी की तेजी है। तेजस नेटवर्क में 4 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। स्वॉन कॉपोर्रेशन के शेयर में 2 फीसदी की तेजी है। इसी तरह, टाटा पावर, बजाज फाइनेंस और श्रीराम फाइनेंस के शेयर में 1.5 फीसदी की उछाल देखी जा रही है।
85 शेयरों में अपर सर्किट
बीएसई पर 3,321 शेयरों में से 1,853 शेयर तेजी पर कारोबार कर रहे हैं, जबकि 1,262 शेयर गिरावट पर है। 206 शेयर कारोबार के दौरान अनचेंज रहे हैं। 60 शेयरों ने 52 सप्ताह का हाई लेवल टच किया है, जबकि 53 शेयरों ने 52 सप्ताह का निचला स्तर टच किया है। 85 शेयरों में अपर सर्किट और 60 शेयरों में लोअर सर्किट लगा है।