सिलीगुड़ी । सड़क मरम्मति की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन किया। गौरतलब यह सिलीगुड़ी के पास घोडामोड़ नवापारा से कैनाल रोड तक तीन किलोमीटर की सड़क लंबे समय से खराब स्थिति में है। हर दिन इस सड़क से हजारों की संख्या में पानी के ट्रक और लोगों की आवाजाही होती हैं। लोग जान हथेली पर रखकर इस सड़क पर यात्रा करते हैं। सड़क ख़राब होने से यहाँ छोटी मोटी दुर्घटना होती रहती है। बारिश में इसकी स्थिति और बदतर हो जाती है।
सड़क की मरम्मत के लिए एसजेडीए कार्यालय के कई बार आवेदन किया गया, पर कोई लाभ नहीं हुआ। अंत में शुक्रवार को इलाके के लोगों ने पथावरोध कर यातायात ठप कर दिया। इधर सड़क अवरोध की खबर मिलते ही न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर हालात को नियंत्रित किया। पुलिस के आश्वासन के बाद अवरोध समाप्त किया गया।
Post Views: 1