Home » कुछ हटकर » सरपंच के बेटे ने मुंह पर किया पेशाब : मध्य प्रदेश में सामने आयी अमानवीय घटना, अवैध खनन रोकने पर दलित और उसकी मां को बेरहमी से की पिटाई

सरपंच के बेटे ने मुंह पर किया पेशाब : मध्य प्रदेश में सामने आयी अमानवीय घटना, अवैध खनन रोकने पर दलित और उसकी मां को बेरहमी से की पिटाई

कटनी। स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मटवारा में खनन का विरोध करने पर दलित युवक की बेरहमी से पिटाई की गई। सरपंच के बेटे ने पीड़ित के मुंह पर पेशाब कर अपमानित किया। पुलिस ने सरपंच सहित चार आरोपियों के. . .

कटनी। स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मटवारा में खनन का विरोध करने पर दलित युवक की बेरहमी से पिटाई की गई। सरपंच के बेटे ने पीड़ित के मुंह पर पेशाब कर अपमानित किया। पुलिस ने सरपंच सहित चार आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पीड़ित ने एसपी को दिए आवेदन में बताया कि घटना 13 अक्टूबर को ग्राम पंचायत मटवारा में हुई।

अवैध उत्खनन का विरोध करने पर विवाद

वह अपने खेत के पास रमगढ़ा पहाड़ी पर हो रहे शासकीय भूमि के अवैध उत्खनन का विरोध कर रहे थे। इस दौरान राम बिहारी हल्दकार ने जातिसूचक शब्द कहे। जान से मारने की धमकी दी।
लौटते समय सरपंच रामानुज पांडेय, उनके बेटे पवन पांडेय, भतीजे सतीश और अन्य ने उसे रोककर लात-घूंसों और लोहे की रॉड से पीटा। पीड़ित ने बताया कि पवन ने उसके मुंह पर पेशाब कर अपमान किया।

मां को भी बाल पकड़कर घसीटा

बीच-बचाव के लिए आई उसकी मां को भी बाल पकड़कर घसीटा गया। मारपीट की गई। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए आरोपियों ने धमकी दी कि यदि थाने में रिपोर्ट की मार देंगे। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीन दिन इलाज हुआ। सोशल मीडिया पर घटना वायरल होने के बाद भीम आर्मी ने गुरुवार को स्लीमनाबाद थाने में एफआइआर की मांग की।

दर्ज हुई फिर

पुलिस ने मटवारा सरपंच रामानुज पांडेय, उसके बेटे पवन पांडेय, भतीजे सतीश और रामबिहारी हल्दकार के खिलाफ केस दर्ज किया। एएसपी संतोष डेहरिया के अनुसार गिरफ्तारी जल्द की जाएगी

6 दिन में शर्मसार करने वाली तीसरी घटना

बता दें कि एमपी में 6 दिन में शर्मसार करने वाली ये तीसरी घटना है। 11 अक्टूबर को दमोह में जहां पिछड़ा वर्ग के व्यक्ति को मंदिर में बुलाकर पैर धुलवाने और उसी पानी को पीने को मजबूर करने की शर्मसार घटना सामने आई, वहीं शर्मसार करने वाले इस कांड में कांग्रेस विधायक ने पीड़ित के चाचा के कान में अगली बार मैला खा लेेना कहकर एक बार फिर शर्मिंदा कर दिया। अब एक बार फिर पेशाब कांड की इस घटना पूरी मानवता को फिर से शर्मसार कर दिया है।