Home » पश्चिम बंगाल » सांसद सुशील मोदी ने कूचबिहार के ऐतिहासिक स्मारकों का किया दौरा, मदनमोहन मंदिर में की पूजा अर्चना

सांसद सुशील मोदी ने कूचबिहार के ऐतिहासिक स्मारकों का किया दौरा, मदनमोहन मंदिर में की पूजा अर्चना

कूचबिहार। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी एक दिवसीय दौरे पर कूचबिहार पहुंचे। मंगलवार को उन्होंने सबसे पहले कूचबिहार के राजमहल का दर्शन किया और कूचबिहार के मदनमोहन मंदिर में जाकर मंदिर में पूजा अर्चना की। सुशील. . .

कूचबिहार। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी एक दिवसीय दौरे पर कूचबिहार पहुंचे। मंगलवार को उन्होंने सबसे पहले कूचबिहार के राजमहल का दर्शन किया और कूचबिहार के मदनमोहन मंदिर में जाकर मंदिर में पूजा अर्चना की।
सुशील मोदी के साथ भाजपा के कूचबिहार उत्तर विधानसभा क्षेत्र विधायक तथा जिलाध्यक्ष सुकुमार रॉय, दक्षिण विधानसभा क्षेत्र विधायक निखिल रंजन डे और अन्य भाजपा नेता भी थे। सुशील मोदी ने कूचबिहार जिला भाजपा कार्यालय में संवाददाताओं से कहा कि वह पहली बार कूचबिहार का दौरा कर रहे हैं। इसलिए कूचबिहार के पारंपरिक स्मारकों को देखने निकल पड़े। उन्होंने मोदी सरकार के 9वें साल के विकास पर भी चर्चा की। साथ ही उन्होंने राज्य सरकार के भ्रष्टाचार को लेकर तृणमूल सरकार पर तल्ख भाषा में हमला बोला।