डेस्क। आने वाले दो साल बॉक्स ऑफिस के लिए बेहद धमाकेदार होने वाले हैं. महेश बाबू की ‘वाराणसी’, रणबीर कपूर की ‘रामायण’ से लेकर शाहरुख खान की ‘किंग’ तक कुल 7 मेगा फिल्में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं. चलिए जानते हैं, कौन सी फिल्म कब रिलीज होगी और इनमें क्या खास है?
‘वाराणसी’ ने बढ़ाया एक्साइटमेंट, क्या है इस फिल्म में खास ?
RRR और बाहुबली जैसी बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद अब एसएस राजामौली एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार हैं. राजामौली अपनी अगली मेगा फिल्म ‘वाराणसी’ लेकर खूब सुर्खियों में हैं. 15 नवंबर को इसका दमदार टीजर रिलीज किया गया था, जिसमें महेश बाबू ‘रुद्र’ के लुक में नजर आए. यह फिल्म टाइम-ट्रैवल कहानी पर बेस्ड बताई जा रही है, जो 512 ईसा पूर्व की दुनिया दिखाती है.
प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर काटेंगी सिल्वर स्क्रीन पर गदर
एस एस राजामौली की इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ‘मंदाकिनी’ का किरदार निभा रही हैं, जबकि पृथ्वीराज सुकुमारन खलनायक ‘कुंभा’ के रूप में दिखेंगे, इस फिल्म को लेकर फैंस भी खासे एक्साइटेड हैं, क्योंकि लंबे समय बाद वो प्रियंका चोपड़ा को बड़ी स्क्रीन पर दोबरा देखेंगी. यह फिल्म साल 2027 में रिलीज होगी.
रणबीर कपूर की ‘रामायण’ दो पार्ट का मेगा प्रोजेक्ट
नितेश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही ‘रामायण’ भारतीय सिनेमा की सबसे भव्य फिल्मों में से एक बताई जा रही है. जो दो पार्ट में तेयार हो रही है, इसका पहला पार्ट 2026 में, तो दूसरा पार्ट साल 2027 में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा.
फिल्म का डायरेक्शन और स्टारकास्ट है कमाल!
इस फिल्म की स्टारकास्ट तो दमदार है ही, लेकिन इसके डायरेक्शन की तो बात अलग है, इस फिल्म का भव्य सेट हर कुछ इतना परफेक्ट है, कि लोग फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसमें रणबीर कपूर राम, साई पल्लवी सीता और यश रावण के किरदार में नजर आएंगे. इस मल्टीस्टारर फिल्म की शूटिंग भी लगातार सुर्खियों में रहती है.
शाहरुख खान की ‘किंग’ पहली बार बेटी सुहाना के साथ दिखेंगे सरक
SRK के बर्थडे पर ‘किंग’ का पहला टीजर रिलीज हुआ और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर छा गया. इस फिल्म में पहली बार शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. फिल्म में दीपिका पादुकोण और अभिषेक बच्चन भी अहम भूमिकाओं में हैं. यह फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी.
ये बड़े प्रोजेक्ट्स, जो बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेंगे
‘ड्रैगन’ KGF और सालार फेम प्रशांत नील और जूनियर एनटीआर की यह फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी. ‘टॉक्सिक’ KGF स्टार यश की नई फिल्म ‘टॉक्सिक: A Fairy Tale for Grown-Ups’ भी अगले साल बड़े पर्दे पर आएगी. प्रभास की ‘स्पिरिट’ जिसका डायरेक्शन संदीप रेड्डी वांगा और प्रभास कर रहे हैं, ये हाई-वोल्टेज ड्रामा फिल्म भी साल 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
इस मेगा बजट फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार
AA22XA6 एटली निर्देशित यह मेगा प्रोजेक्ट 2026 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक माना जा रहा है, जिसमें साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के साथ दीपिका पादुकोण नजर आएंगी. यह फिल्म साल 2026 में रिलीज होगी.
फैंस में एक्साइटमेंट हाई, नहीं हो रहा इंतजार!
सुपरस्टार्स की इतनी बड़ी लाइनअप ने दर्शकों की एक्साइठमेंट और भी बढ़ा दी हैं. एक तरफ राजामौली की भव्य कहानी ‘वाराणसी’ है, तो दूसरी ओर SRK की ‘किंग’ और रणबीर कपूर की ‘रामायण’ जैसे बड़े प्रोजेक्ट. जो 2026-27 भारतीय सिनेमा के लिए किसी सुनामी से कम नहीं होंगे. ऐसे में फैंस अभी से इन फिल्मों की रिलीज डेट्स का इंतजार कर रहे हैं.