Home » पश्चिम बंगाल » सिर्फ पौधों को लगाएगी ही नहीं, उनकी रक्षा भी करेगी उत्तरेर दिशारी संस्था

सिर्फ पौधों को लगाएगी ही नहीं, उनकी रक्षा भी करेगी उत्तरेर दिशारी संस्था

सिलीगुड़ी। स्वयंसेवी संस्था ‘उत्तरेर दिशारी’ की ओर से शनिवार को सिलीगुड़ी के कंचनजंगा स्टेडियम के पास पौधरोपण किया गया । स्वयंसेवी संस्था की ओर से शनिवार को पार्क में तीन पौधे लगाए गए। इन पेड़ों में 1 नीम और 2. . .

सिलीगुड़ी। स्वयंसेवी संस्था ‘उत्तरेर  दिशारी’ की ओर से शनिवार को सिलीगुड़ी के कंचनजंगा स्टेडियम के पास पौधरोपण किया गया । स्वयंसेवी संस्था की ओर से शनिवार को पार्क में तीन पौधे लगाए गए। इन पेड़ों में 1 नीम और 2 अमरूद के पेड़ हैं।
जानकारी के अनुसार संगठन के सदस्य सिलीगुड़ी शहर के 47 वार्डों के अलग-अलग स्थानों पर पेड़ लगाने के साथ साथ उनके रखरखाव की जिम्मेदारी भी निभाएंगे। इस मौके पर नगर निगम के 12वें वार्ड के पूर्व पार्षद नंटू पाल ने कहा कि पार्क लंबे समय से खाली पड़ा था, इसलिए संगठन ने आज तीन प्रतीकात्मक पेड़ लगाए।