Home » पश्चिम बंगाल » सिलीगुड़ी » सिलीगुड़ी एनजेपी स्टेशन के वेटिंग रूम से अज्ञात महिला का शव बरामद होने से फ़ैली सनसनी

सिलीगुड़ी एनजेपी स्टेशन के वेटिंग रूम से अज्ञात महिला का शव बरामद होने से फ़ैली सनसनी

सिलीगुड़ी । सिलीगुड़ी के न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) स्टेशन पर आज सुबह एक अज्ञात महिला का शव मिलने से व्यापक हड़कंप मच गया। सुबह लगभग 10 बजे वेटिंग रूम में एक महिला के अचानक अस्वस्थ होकर गिर पड़ने की खबर जीआरपी. . .

सिलीगुड़ी । सिलीगुड़ी के न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) स्टेशन पर आज सुबह एक अज्ञात महिला का शव मिलने से व्यापक हड़कंप मच गया। सुबह लगभग 10 बजे वेटिंग रूम में एक महिला के अचानक अस्वस्थ होकर गिर पड़ने की खबर जीआरपी और आरपीएफ को यात्रियों ने दी।
सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ अधिकारियों की टीम एक डॉक्टर को साथ लेकर तुरंत मौके पर पहुंचें। चेक के बाद डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित करते हैं। इसके बाद पुलिस कर्मियों ने व्हीलचेयर से महिला के शव को स्टेशन से बाहर निकला।

महिला की पहचान अब तक नहीं हो पाई है

महिला की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। न्यू जलपाईगुड़ी जीआरपी ने बताया कि महिला के पास से कोई ट्रेन टिकट, पहचानपत्र अथवा अन्य कई कागजात बरामद नहीं हुआ है। उसके पास केवल एक काला स्कूल बैग मिला है, जिसमें कुछ कपडे मिले है। महिला ने हरे रंग की चूड़ीदार और लाल रंग की चूड़ीदार पैंट पहन रखी थी।

आम लोगों से सूचना साझा करने की अपील

महिला के शव को मृत्यु के कारण जानने के लिए एंबुलेंस से उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। जीआरपी महिला की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने आम लोगों से सूचना साझा करने की अपील की है, ताकि महिला के परिवार तक खबर पहुँचे। अगर कोई इस महिला को पहचानता हो, तो कृपया न्यू जलपाईगुड़ी जीआरपी से संपर्क करें।

Web Stories
 
बची हुई रोटी से बनाएं ये टेस्टी चीजें खाने में जरूर शामिल करें लहसुन, मिलेंगे ये फायदे रात में नाभि में सरसों की दो बूंद डालने से होंगे ये फायदे हाई यूरिक एसिड की कैसे करें पहचान? ग्लैमरस लुक के लिए Rubina के इन लुक्स को करें रीक्रिएट