सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी के कॉलेजपाड़ा स्थित आशुतोष मुखर्जी रोड के बीएसएनएल कार्यालय के सामने बहुमंजिला मकान में आग लग गई। आगलगी को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। साथ ही सिलीगुड़ी के दमकल विभाग को भी सूचित किया गया। सूचना पाकर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई।
सूत्रों के अनुसार आज स्थानीय लोगों ने एक घर से धुंआ निकलते देखा। इसके बाद फायर बिग्रेड को सूचना दी गई और फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है। दमकल विभाग का प्रारंभिक अनुमान है कि आग से सर्ट शर्किट से लगी होगी।
Post Views: 2