Home » पश्चिम बंगाल » सिलीगुड़ी के कॉलेजपाड़ा स्थित बहुमंजिला मकान में लगी आग, इलाके में मचा हड़कंप

सिलीगुड़ी के कॉलेजपाड़ा स्थित बहुमंजिला मकान में लगी आग, इलाके में मचा हड़कंप

  सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी के कॉलेजपाड़ा स्थित आशुतोष मुखर्जी रोड के बीएसएनएल कार्यालय के सामने बहुमंजिला मकान में आग लग गई। आगलगी को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। साथ ही सिलीगुड़ी के दमकल विभाग. . .

 

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी के कॉलेजपाड़ा स्थित आशुतोष मुखर्जी रोड के बीएसएनएल कार्यालय के सामने बहुमंजिला मकान में आग लग गई। आगलगी को देख स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। साथ ही सिलीगुड़ी के दमकल विभाग को भी सूचित किया गया। सूचना पाकर दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई।
सूत्रों के अनुसार आज स्थानीय लोगों ने एक घर से धुंआ निकलते देखा। इसके बाद फायर बिग्रेड को सूचना दी गई और फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है। दमकल विभाग का प्रारंभिक अनुमान है कि आग से सर्ट शर्किट से लगी होगी।

Web Stories
 
नए साल के पहले दिन ये उपाय करने से होगी दिन-रात तरक्की घर में रखें ये चीजें रखने से आएंगे अच्छे दिन सर्दियों में गुड़ वाली चाय पीने से क्या होता है? ये हैं दुनिया के सबसे साफ शहर, एक बार जरूर करें विजिट धूप में ज्यादा देर बैठने से हो सकते हैं ये नुकसान