Home » पश्चिम बंगाल » सिलीगुड़ी नगर निगम इलाके में नाले से मिला आग्नेयास्त्र, जांच में जुटी पुलिस

सिलीगुड़ी नगर निगम इलाके में नाले से मिला आग्नेयास्त्र, जांच में जुटी पुलिस

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड 17 के आशुतोष मुखर्जी बाइलेन से एक आग्नेयास्त्र मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैली हुई है। मंगलवार की सुबह नाले की सफाई के दौरान एक सफाईकर्मी ने कचरे में एक वन शटर बन्दूक पड़ी. . .

सिलीगुड़ी। सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड 17 के आशुतोष मुखर्जी बाइलेन से एक आग्नेयास्त्र मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैली हुई है। मंगलवार की सुबह नाले की सफाई के दौरान एक सफाईकर्मी ने कचरे में एक वन शटर बन्दूक पड़ी देखी। कचरे में आग्नेयास्त्र देखकर पहले तो जमादार घबरा गया। उसके बाद स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने तुरंत ही य यह खबर वार्ड कमेटी के सदस्यों और वार्ड पार्षद मिली सिन्हा को दी। उसके बाद ही वार्ड कमेटी के सदस्य व पार्षद तुरंत मौके पर पहुंचे और सिलीगुड़ी थाने को फोन कर पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तमंचा बरामद कर लिया है। लेकिन वार्ड के निवासी इस बात से परेशान हैं कि यह तमंचा कहां से आया। पुलिस इस सम्बन्ध में गहन जांच कर रही है.