सिलीगुड़ी में इस बार चोरों की नजर पैसे, सोना-चांदी पर नहीं, बल्कि महंगे कैमरे पर पड़ी थी, लेकिन पुलिस की सतर्कता के आगे उनकी यह चालाकी ज्यादा देर तक सफल नहीं रही। लगभग 4 लाख रुपये कीमत का कैमरा चोरी करने के कुछ ही घंटों के भीतर सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की प्रधान नगर थाना की एंटी क्राइम विंग ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार युवकों के नाम हैं पितम्बर लोहार, विकास मुंडा और सुराज उरांव। तीनों ही जलपाईगुड़ी के रायपुर चाय-बागान के निवासी बताए जा रहे हैं।
पीड़ित दीपक गुप्ता, जो पेशे से वीडियोग्राफर और फोटोग्राफर हैं, असम से सिलीगुड़ी एक रिश्तेदार के रिसेप्शन की शूटिंग करने आए थे। कार्य के दौरान कुछ क्षणों के लिए उनका ध्यान हटते ही उनका कैमरा गायब हो गया।
इसके बाद समारोह स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिसमें तीनों आरोपियों की पहचान दीपक गुप्ता और उनके परिजनों ने कर ली। तत्पश्चात उन्होंने प्रमुख नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद एसएफ रोड स्थित एक इवेंट से तीनों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे रिसेप्शन के कार्यक्रम में वेटर का काम करने पहुंचे थे और वहीं मौका पाकर कैमरा चुरा लिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी किया गया महंगा कैमरा एक डस्टबिन से बरामद कर लिया। बताया गया कि कैमरे की बाजार कीमत करीब 4 लाख रुपये है। शनिवार को तीनों आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया।