Home » क्राइम » सिलीगुड़ी में बड़ी चोरी : खाली मकान पाकर चोरों ने उड़ाये 4 लाख के गहने व नगदी

सिलीगुड़ी में बड़ी चोरी : खाली मकान पाकर चोरों ने उड़ाये 4 लाख के गहने व नगदी

सिलीगुड़ी। खाली मकान पाकर चोरों के एक समूह ने अलमारी तोड़कर सारे पैसे और सोने चांदी के गहने चुरा लिए। घटना सोमवार रात सिलीगुड़ी शहर के पास फूलबाड़ी 2 ग्राम पंचायत के पूर्वी सिपाहीपाड़ा इलाके में हुई। घर के मालिक. . .

सिलीगुड़ी। खाली मकान पाकर चोरों के एक समूह ने अलमारी तोड़कर सारे पैसे और सोने चांदी के गहने चुरा लिए। घटना सोमवार रात सिलीगुड़ी शहर के पास फूलबाड़ी 2 ग्राम पंचायत के पूर्वी सिपाहीपाड़ा इलाके में हुई। घर के मालिक अनुकूल साहा की फूलबाड़ी बाजार में फलों की दुकान है।
सोमवार को दुकान बंद कर वह रात 10 बजे घर लौटा तो घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ पाया। अंदर जाकर देखा तो अलमारी टूटी हुई थी और कमरे में सारा सामान बिखरा हुआ था।
बताया जाता है कि उसके पास से 20 हजार रुपये नकद और 4 लाख रुपये के सोने जेवरात चोरी कर लिये गये। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस को घटना की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम